ETV Bharat / state

किसान के हत्यारे ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 25 मार्च को बहादुरगढ़ में साथी किसान का किया था मर्डर

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:06 PM IST

jhajjar Kaidi suicide
किसान के हत्यारे ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 25 मार्च को बहादुरगढ़ में साथी किसान का किया था मर्डर

प्रेम प्रसंग के चलते 25 मार्च को अपने साथी किसान की हत्या करने वाले आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

झज्जर: 25 मार्च को बहादुरगढ़ में आंदोलनरत किसान की हुई हत्या के मामले में जेल में बंद एक कैदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक भी पंजाब का ही रहने वाला बताया जा रहा है. किसान की हत्या के आरोपी ने जेल के बाथरूम में ही फंदा लगाकर अपनी जान दी है.

पंजाब के मोगा जिले के लोवा गांव का निवासी कुलवंत को झज्जर पुलिस ने बठिंडा निवासी हाकम सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. ये मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें कुलंवत का हाकम सिंह की भाभी के साथ अवैध संबध थे और इसके बारे में हाकम सिंह को भी चल गया था. हाकम सिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसकी भाभी के साथ मिलकर कुलवंत ने उसकी हत्या की थी.

ये भी पढ़ें: आंदोलनरत किसान हत्या मामले में नया खुलासा, भाभी ने इसलिए उतरवाया था मौत के घाट

बता दें कि आरोपी 5 अप्रैल से जेल में बंद था जो बुधवार सुबह जेल के बाथरूम में नहाने के लिए गया और अपने साथ वो एक कपड़ा भी ले गया था जिसकी मदद से उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और बताया जा रहा है कि कुलवंत कई दिनों से काफी तनाव में था.

ये भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर पर निहंग ने एक युवक पर तलवार से किया हमला, बाल-बाल बची जान

आपको बता दें कि पंजाब के मोगा जिले की पुलिस फाइल में कुलवंत पहले से ही अपराधी के रूप में दर्ज है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही मोगा के थआनों में दर्ज हैं. वहीं दुलीना चौकी पुलिस के अनुसार कुलवंत की मौत की सूचना जब मोगा जिले के लोपा गांव के सरपंच को दी गई तब ये बात भी सामने निकल कर आई की कुलवंत के परिजनों ने उनको पहले से ही घर से बेदखल किया हुआ था और सरपंच ने ये भी बताया कि उसके परिजन उसका शव लेना भी नहीं चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.