ETV Bharat / state

झज्जर: भारी बरसात से शहर में जगह-जगह हुआ जलभराव, कई घरों में घुसा पानी

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 1:19 PM IST

अचानक आई तेज बारिश पूरे शहर में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों का घर से बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है.

सड़क पर भरा पानी

झज्जर: बेशक सावन के महीने में अच्छी बरसात न होने की वजह से झज्जर शहर के लोगों को निराशा हाथ लगी हो, लेकिन भाद्रपद महीने में आई तेज बरसात ने लोगों को अक्सर सावन में आने वाली झमाझम बरसात की याद जरूर दिला दी.

अचानक आई तेज बरसात ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. शहर का हर चौक-चौराहा पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दिया और तेज बरसात आने के बाद शहर के चारों तरफ कई-कई फुट बरसाती पानी जमा हो गया. ऐसे हालात ने लोगों को घरों में ही रहने पर मजबूर कर दिया है.

सड़क पर भरा पानी, देखें वीडियो

न जिला प्रशासन ध्यान देता, न ही जन प्रतिनिधि

लोगों का कहना था कि हर साल बरसात के दिनों में पालिका लाखों रूपए का बजट शहर के नालों की सफाई कराने के नाम पर पास करती है और उसे नालों की सफाई कराने में दिखा भी देती है. लेकिन वो बजट का पैसा वास्तविकता में नालों की सफाई पर लगा या नहीं लगा, इस बारे में न तो जिला प्रशासन के अधिकारी ध्यान देते हैं और न ही जनप्रतिनिधि. बरसात के दिनों में अधिकारियों की कार्रवाई भी जांच के नाम पर केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहती है.

Intro:डेढ घंटे की झमाझम बरसात से शहर हुआ पानी-पानी
: झज्जर के हर चौक-चौराहे हुए जलमग्न,घरों में घुसा पानी
: पालिका की सफाई व्यवस्था की खुली पोल,लोगों ने उठाए सवाल
कहा: लाखों को होता है बजट पास,नहीं हो पाती नालों की सफाईBody:बेशक सावन माह में इन्द्र देवता ने अच्छी बरसात न होने की वजह से झज्जर शहर के लोगों को निराश किया हो,लेकिन भाद्रपद महिने में आई तेज बरसात ने लोगों को अक्सर सावन में आने वाली झमाझम बरसात की याद जरूर दिला दी। अचानक आई तेज बरसात ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। शहर का हर चौक-चौराहा पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दिया और तेज बरसात आने के बाद शहर के चारों तरफ कई-कई फुट जमा बरसाती पानी ने लोगों को अपने घरों में ही
दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया। लोग जहां शहर में जमा बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते पालिका व प्रशासन को कोसते नजर आए वहीं कई लोग तेज बरसात की वजह से उनके घरों में घुसे बरसाती पानी को निकालते भी नजर आए। लोगों का कहना था कि हर साल मानसून बरसात के दिनों में पालिका लाखों रूपए का बजट शहर के नालों की सफाई कराने के नाम पर पास करती है और उसे नालों की सफाई कराने में दिखा भी देती है। लेकिन वह बजट का रूपया वास्तविकता में नालों की सफाई पर लगा या नहीं लगा इस बारे में न तो जिला प्रशासन के अधिकारी ही ध्यान देते है और न ही जन प्रतिनिधि। बरसात के दिनों में
अधिकारियों की कार्यवाहीं भी जांच के नाम पर केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहती है।
बाइट- शहर वाशी प्रदीप
बाइट- राकुमार
प्रदीप धनखड़
झज्जर Conclusion:लोग जहां शहर में जमा बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते पालिका व प्रशासन को कोसते नजर आए वहीं कई लोग तेज बरसात की वजह से उनके घरों में घुसे बरसाती पानी को निकालते भी नजर आए। लोगों का कहना था कि हर साल मानसून बरसात के दिनों में पालिका लाखों रूपए का बजट शहर के नालों की सफाई कराने के नाम पर पास करती है और उसे नालों की सफाई कराने में दिखा भी देती है। लेकिन वह बजट का रूपया वास्तविकता में नालों की सफाई पर लगा या नहीं लगा इस बारे में न तो जिला प्रशासन के अधिकारी ही ध्यान देते है और न ही जन प्रतिनिधि।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.