ETV Bharat / state

पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 10:41 AM IST

ओपी धनखड़ ने कहा कि ये सारी की सारी नौटंकी कांग्रेस की पोल खोलने के लिए की जा रही है. कांग्रेस सीएए के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है.

पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान
पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान

झज्जर: बीजेपी की ओर से देशभर में सीएए के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी के पूर्व मंत्री पार्टी के इस अभियान को नौटंकी करार दिया है.

दरअसल, रविवार को झज्जर में भी जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. इस दौर पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके ओपी धनखड़ की ने भी कानून के बारे में लोगों को जागरुक किया. इस दौरान ओपी धनखड़ की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी के इस अभियान को नौटंकी बता दिया.

सुने क्या कहा पूर्व कृषि मंत्री ने ?

पूर्व कृषि मंत्री की फिसली जुबान
लोगों को संबोधित करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि ये सारी की सारी नौटंकी कांग्रेस की पोल खोलने के लिए की जा रही है. कांग्रेस सीएए के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है. बीजेपी की ओर से ये अभियान लोगों को जागरुक करने के लिए ही किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: अंबालाः अनिल विज ने लोगों को दी सीएए के बारे में जानकारी, बोले - दुष्ट पार्टियां कर रही हैं दुष्प्रचार

कांग्रेस पर बरसे धनखड़

वहीं मीडिया से बात करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि कुछ लोग हिंदू नाम रखकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं, लेकिन जब हिंदू के भले की बात आती है तो यहीं लोग उसके विरोध में खड़े हो जाते है. ये तो वही बात हुई कि जीवन भर दिलीप कुमार बनकर फिल्म की मार्केटिंग करने वाले की जब पहचान हुई तो वो यूनुस खान निकले. उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर बनाया गया कानून न्याय संगत है और इसका विरोध बेमानी है.

Intro:पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ की फिर फिसली जुबान
: पार्टी के जागरूकता अभियान को बताया कांग्रेस के खिलाफ नोटंकी
: सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर शुरू किया था जागरूकता अभियान
: भाजपाईयों के बीच कहा सारी की सारी नौटंकी कांग्रेस की पोल खोलने के लिए
: सीएए के बारे में पहले भाजपाईयों को पढ़ाया पाठ,फिर बताई नौटंकी
कहा: दलीप कुमार बनकर फिल्म की मार्किटिंग करने वाले बाद में निकले यूनूस खान
: हिंदू नाम रखकर कुछ लोग चमका रहे है अपनी राजनीति
: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है ओपी धनखड़Body:सीए को लेकर रविवार को भाजपा द्वारा झज्जर में शुरू किए गए जागरूकता अभियान को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके ओपी धनखड़ की जुबान एक बार फिर फिसल गई। पूर्व मंत्री जी द्वारा वैसे तो यह जागरूकता अभियान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए शुरू किया गया था,लेकिन इसी दौरान मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने ही पार्टी के इस
जागरूकता अभियान पर सवालिया निशान लगाते हुए कह डाला कि यह सारी की सारी नौटंकी कांग्रेस व उसके नेताओं की पोल खोलने के लिए ही की जा रही है। झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम गृह से शुरू किए गए इस जागरूकता अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने पहले तो भाजपाईयों को सीए के बारे में जागरूकता का
पाठ पढ़ाया और बाद में इसे अभियान को नौटंकी बताते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू नाम रखकर अपनी राजनीति चमका रहे है। लेकिन जब हिंदू के भले की बात आती है तो यहीं लोग उसके विरोध मेें खड़े हो जाते है। यह तो वहीं बात हुई की जीवन भर दलीप कुमार बनकर फिल्म की मार्किटिंग करने वाले की जब पहचान हुई तो वह यूनुस खान निकले। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर बनाया गया कानून न्याय संगत है और इसका विरोध बेमानी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून बग्लादेश,अफगानिस्तान व पाकिस्तान के उन हिंदू,बौध,जैन,सिख व पारसी लोगों के लिए है जोकि इन देशों में प्रताडिंत रहे है और उन्होंने हमारे यहां आकर शरण ली है। यह कानून ऐसे लोगों को भारत का नागरिक बनाने के लिए है। लेकिन इस कानून को लेकर विरोध करने वाली कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों
के अलावा विशेष पकड़े पहनने वाले व दाढ़ी रखकर विरोध करने वालों को पहचानने की जरूरत है। इनका विरोध इसलिए नहीं है कि उक्त लोगों को इसमें शामिल क्यों किया गया है,जबकि इनका विरोध इसलिए है कि इसमें मुस्लिम लोगों को आखिर क्यों नहीं लिया गया।
बाइट- पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़
प्रदीप धनखड़
झज्जर ।Conclusion:मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने ही पार्टी के इस
जागरूकता अभियान पर सवालिया निशान लगाते हुए कह डाला कि यह सारी की सारी नौटंकी कांग्रेस व उसके नेताओं की पोल खोलने के लिए ही की जा रही है। झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम गृह से शुरू किए गए इस जागरूकता अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने पहले तो भाजपाईयों को सीए के बारे में जागरूकता का
पाठ पढ़ाया और बाद में इसे अभियान को नौटंकी बताते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.