ETV Bharat / state

हिसार में महिला की संदिग्ध मौत, गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने जा रहा था परिवार, पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 1:10 PM IST

woman murder in hisar
woman murder in hisar

सोनीपत से सनसनीखेज खबर सामने आई है. ससुराल पक्ष पर आरोप है कि पहले उन्होंने अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया और फिर गुपचुप तरीके से उसके अंतिम संस्कार की कोशिश की.

हिसार: मिर्जापुर रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी में गुपचुप तरीके से महिला के अंतिम संस्कार की कोशिश का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को रास्ते में ही रोककर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार सिविल अस्पताल में रखवाया है. श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण ने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मृतका उसकी बेटी थी.

ये भी पढ़ें- दहेज के लोभियों ने महिला को बेहोश होने तक पीटा, जबरन जहर देकर दफनाने की कोशिश

कृष्ण की पत्नी का निधन हो चुका है. 26 साल की ज्योति उसकी इकलौती बेटी थी. इसकी करीब 7 साल पहले शादी दादरी में हुई थी. पहले पति से ज्योति को एक बेटी हुई थी, जिसकी उम्र 7 साल है. पहले पति से मनमुटाव के कारण ज्योति ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने गांव की 12 एकड़ जमीन बेचकर श्रीनगर कॉलोनी में मकान खरीदकर रहना शुरू कर दिया. उनके पड़ोस में हनुमानगढ़ वासी देवेंद्र अपनी मां और भाई के साथ रहता है.

करीब तीन साल पहले देवेंद्र के साथ ज्योति की शादी की थी. इनका 8 महीने का बच्चा है. कृष्ण ने देवेंद्र को घर जमाई बनाकर रखा हुआ है. मृतका के चचेरे भाई उगालन वासी संदीप खर्ब ने बताया कि चाचा कृष्ण की बेटी ज्योति अपने पति, सास व पिता से तंग थी. करीब एक साल से झगड़ा चल रहा था. रिश्तेदारों ने समझौता करवाया था. इनके खिलाफ गुरुवार को ज्योति शिकायत देने पुलिस स्टेशन भी गई थी. रात को उसे सभी ने मिलकर मार दिया.

ये भी पढ़ें- Hisar Crime News: हिसार के गुरु दक्ष ITI में बड़ी चोरी, दो रात में 30 मोटर गायब और AC चुराकर आरोपी फरार

इसके बाद चुपचाप शव का दाह संस्कार करने चल दिए थे, जबकि उन्हें रुकने को कहा था. उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.