ETV Bharat / state

हिसार में कीर्तन में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने लगाई घर में सेंध

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:14 PM IST

रेवाड़ी में घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम (theft in Hisar) दिया. घर के लोग कीर्तन के लिए अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. घर आने पर पीड़ित परिवार को घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

हिसार: पातन गांव हिसार में रात को सत्संग में गए परिवार के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. खाली घर पाकर चोरों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया. चोर घर की अलमारी से 17 तोले सोने के गहनों के साथ ही नकदी और कुछ अन्य सामान पर अपने हाथ साफ कर लिए. घर के लाेग सत्संग से लौटे तो घर के ताले टूटे मिले. जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो अलमारी बिखरी हुई मिली.

रात को परिवार गया था कीर्तन में: पातन गांव हिसार के 30 वर्षीय हिमांशु शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को उसके मामा के घर कीर्तन था. इसी कारण पूरा परिवार दोपहर 2 बजे घर को ताला लगाकर हिसार में मामा के घर आ चले गए थे. कीर्तन रात को था इसी वजह से पूरा परिवार रात भर वहीं रुका. अगले दिन शाम करीब 6 बजे जब घर पहुंचे तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ था. पीड़ित ने घर की तलाशी ली. कमरे में जाकर देखा तो सब कुछ बिखरा हुआ था. इसके बाद अलमारी देखी तो गहने और नकद गायब था.

यह भी पढ़ें-हथियार के बल पर देर रात घर में घुसे बदमाश, लूटपाट करके फरार

कुछ दिन पहले हुई थी शादी: पीड़ित हिमांशू शर्मा ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है. उसकी शादी को हुए कुछ दिन ही बीते थे. शादी के सारे जेवर घर में ही रखे हुए थे. पीड़ित ने बताया कि हिसार में चोरी की जानकारी आसपास के लोगों को भी नहीं हुई. पीड़ित ने बताया कि उसने आजाद नगर पुलिस हिसार को शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.