ETV Bharat / state

74वां गणतंत्र दिवस समारोह: हरियाणा में हिसार सहित 3 जगहों के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:54 PM IST

हरियाणा में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम (Republic Day Program in Haryana) में बड़ा बदलाव किया गया है. अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जगह मंत्री कमल गुप्ता हिसार में तिरंगा फहराएंगे. इसके साथ ही कैथल व अंबाला में भी बदलाव किए गए हैं.

Republic Day Program in Haryana Republic Day Celebration in Hisar
हरियाणा में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में बदलाव

हिसार: हरियाणा में तीन जगहों पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में झंडा फहराने और परेड की सलामी लेने नहीं आएंगे. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जगह हिसार में शहरी एवं नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता झंडा फहराएंगे. इसी तरह कैथल और अंबाला में भी बदलाव किए गए हैं. कैथल में सांसद नायाब सैनी और अंबाला के रादौर में डिप्टी कमिश्नर झंडा फहराएंगे. इसके अलावा यदि कोई अतिथि या निर्धिरित अधिकारी में से कोई उक्त स्थानों पर किसी कारण से नहीं पहुंच पाता, तो वहां सम्बधित उपायुक्त और उपमंडल अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

पुलिस कर रही सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग: हिसार के महावीर स्टेडियम में मनाए जाने वाले 74वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां 3 पुलिस उपअधीक्षक, 13 इंस्पेक्टर सहित करीब 500 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व समारोह स्थल तथा महावीर स्टेडियम के अंदर व बाहर सघन चेकिंग की जा रही है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल व ढ़ाबा, धर्मशाला, गैस्ट हाउस की भी चेकिंग की गई है. चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं.

पढ़ें: सीएम मनोहर लाल ने गन्ने का रेट बढ़ाया, दाम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे किसान

गणतंत्र दिवस पर यातायात व्यवस्था: गणतंत्र दिवस पर शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए फव्वारा चौक, फ्लाईओवर ब्रिज व टी प्वाइंट महावीर स्टेडियम हिसार तक रूट व्यवस्था बनाई गई है. कैनाल रेस्ट हाउस/मधुबन पार्क गेट के पास नाका लगाया जाएगा व पार्किंग बनाई गई है.

टी प्वांइट शर्मा अस्पताल के सामने, जिंदल टावर के पास और एचएयू गेट न. 1 के पास नाकाबंदी की गई है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौक, मलिक चौक, फव्वारा चौक, राजकीय कॉलेज के प्रवेश द्वार(पंचायत भवन की तरफ), कुम्हार धर्मशाला, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

हिसार में गणंतत्र दिवस कार्यक्रम : गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हिसार में सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर झंडा फहराएंगे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि स्थानीय युद्ध स्मारक पर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अलग-अलग विभागों के सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

पढ़ें: परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी: बुजुर्ग दंपति को किया मृत घोषित, खुद को जीवित साबित करने के लिए भटक रहे पीड़ित

सुरक्षा इंतजाम के तहत महावीर स्टेडियम को 2 भागों में विभाजित किया गया है. जिसमें सेक्टर 1 में महावीर स्टेडियम के अंदर का समस्त भाग, जिसमें वीआईपी स्टेज व सभी द्वार शामिल हैं. सेक्टर 2 में महावीर स्टेडियम का बाहर का हिस्सा, जिसमें मुख्य द्वार व वाहन पार्किंग को रखा गया है. महावीर स्टेडियम हिसार में आम जनता व कलाकारों के प्रवेश के लिए 4 द्वार निश्चित किए गए हैं. प्रवेश द्वार 1 और 2 को मधुबन पार्क की तरफ से आम जन के लिए व प्रवेश द्वार 3 और 4 पंचायत भवन की ओर से महावीर स्टेडियम से जोड़े गए हैं. इन प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.