ETV Bharat / state

राम रहीम का चुनावी कनेक्शन! ऑनलाइन सत्संग में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने लगाई हाजिरी

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 1:33 PM IST

जब से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है. तब से हरियाणा में सियासी सरगरमी (ram rahim election connection) और तेज हो गई है. जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. जिसमें हरियाणा के डिप्टी स्पीकर समेत पंचायती और जिला परिषद के कैंडिडेट भी लगातार पहुंच रहे हैं और उनसे आशीर्वाद ले रहें हैं.

ranbir gangwa in ram rahim satsang
ranbir gangwa in ram rahim satsang

हिसार: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. वो लगातार ऑनलाइन सत्संग कर अपने समर्थकों को संबोधित कर रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी के नेता (bjp leaders in ram rahim satsang) भी राम रहीम के आगे नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं. दरबार में हाजिरी लगाकर बीजेपी ने नेता राम रहीम से आशीर्वाद ले रहे हैं. बुधवार को राम रहीम ने उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम से ऑनलाइन सत्संग (ram rahim satsang in hisar) किया. जिसका प्रसारण हरियाणा में भी किया गया.

इस सत्संग में हिसार में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (ranbir gangwa in ram rahim satsang) ने हाजिरी लगाई और राम रहीम से आशीर्वाद मांगा. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा अपने विधानसभा क्षेत्र के एक निजी रिसोर्ट में सत्संग सुनने के लिए गए थे. रणबीर गंगवा ने सत्संग में राम रहीम से कहा कि वो भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. इसके अलावा डिप्टी स्पीकर (haryana deputy speaker ranbir gangwa) ने डेरा सच्चा सौदा की टीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में हर विपदा के समय सेवा करने को लेकर सराहना की.

राम रहीम का चुनावी कनेक्शन! ऑनलाइन सत्संग में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने लगाई हाजिरी

इनके अलावा हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी भी सत्संग में पहुंची थी और उन्होंने कहा कि मेयर बाहर गए हैं, इसलिए वो आई हैं. उन्हें कभी-कभी ये सौभाग्य मिलता है. इसपर राम रहीम ने कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि आप को साथ लेकर आया करें. जब बेटा आ सकता है, तो बेटी क्यों नहीं. गौरतलब है कि राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में पंचायती और जिला परिषद के कैंडिडेट भी लगातार पहुंच रहे हैं और उनसे आशीर्वाद ले रहें हैं.

इस मुद्दे पर जब बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये हर व्यक्ति की अपनी आस्था की बात है और रही बात पैरोल की, तो वो लीगल प्रोसीजर है. इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. हर व्यक्ति को पैरोल देने का अधिकार है. नियमानुसार ही राम रहीम को पैरोल मिली है. बता दें कि इससे पहले राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता (Karnal Mayor Renu Bala in Ram Rahim satsang) भी पहुंची थी.

रेनू बाला ने फोन पर राम रहीम से बात भी की. बातचीत में रेनू बाला ने बाकायदा राम रहीम को प्रणाम किया और कहा पापा जी आपका आशीर्वाद बना रहे. उन्होंने राम रहीम को करनाल में स्वच्छता अभियान के सफल होने का श्रेय दिया. इस दौरान राम रहीम ने रेनू बाला का नाम लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया. रेलू बाला ने राम रहीम को करनाल आने का न्योता भी दिया.

ये भी पढ़ें- रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के सत्संग में हाजिरी लगा रहे बीजेपी नेता, करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आश्रम में दो महिला अनुयायियों का बलात्कार करने के आरोप में 20-20 साल की सजा हुई है. अगस्त 2017 में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी. वहीं पिछले साल उसे चार अन्य लोगों के साथ 2002 में डेरा के मैनेजर रंजीत की हत्या मामले में भी उसे दोषी ठहराया जा चुका है. इसके अलावा 2019 में तीन अन्य लोगों के साथ राम रहीम को 16 साल पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में भी दोषी पाया गया है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.