ETV Bharat / state

जाटों की तुलना भिंडरावाले से करने का मामला: खाप पंचायतों ने यशपाल मलिक के खिलाफ खोला मार्चा

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:10 PM IST

हरियाणा के हिसार में खाप पंचायतों और जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने बैठक (Khap Panchayats Meeting in Hisar) कर यशपाल मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खापों ने जनवरी में जाट नेता यशपाल मलिक के खिलाफ जनवरी में महापंचायत करने का एलान किया है.

khap-panchayats-meeting-in-hisar
khap-panchayats-meeting-in-hisar

हिसार: हरियाणा के हिसार में जाट धर्मशाला में हुई अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में पदाधिकारियों और विभिन्न खाप प्रधानों ने (Khap Panchayats Meeting in Hisar) जाट नेता यशपाल मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 10 दिसंबर को रोहतक के जसिया में छोटूराम धाम के स्थापना दिवस के मौके पर यशपाल मलिक ने जाट समाज के(Yashpal Malik statement on jat aarkshan) लोगों की तुलना भिंडरावाले से की थी. बैठक में फैसला लिया गया कि जनवरी में यशपाल मलिक के खिलाफ महापंचायत होगी.

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति राष्ट्रीय संयोजक अशोक बल्हारा ने बताया कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति और खाप प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक (Khap Panchayats Meeting in Hisar) की गई. जसिया में एक कार्यक्रम के दौरान जाट नेता यशपाल मलिक ने जाट समाज को लेकर गुंडे, आतंकवादी, चाकू की नोंक पर कार्य करने वालों से तुलना कर दी. जाट समाज ने यशपाल मलिक को सर आंखों पर बैठाया लेकिन आज सरकार की गोद में बैठकर जाट समाज के लोगों को गुंडा और बदमाश बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है बड़ा फैसला

हर जिले में करेंगे मीटिंग: जाट समाज अब यशपाल मलिक के बयान का विरोध करता है. इसी के चलते हिसार में तुरंत प्रभाव से बैठक बुलाई गई है. जिसमें दादरी,रोहतक,झज्जर, सोनीपत,जींद जिलों में इस सप्ताह जल्द ही मीटिंग की (Khap Panchayats Meeting in Hisar) जाएगी. अशोक बल्हारा ने कहा कि दिसंबर माह में प्रदेश भर में मीटिंग कर जनवरी में यशपाल मलिक के खिलाफ महापंचायत की जाएगी. जिसके बाद बड़ा ऐलान किया जाएगा. जाट समाज यशपाल मलिक का बहिष्कार भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें: हिसार में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो लोगों ने जान से मारने की दी थी धमकी

कौन हुए बैठक में शामिल: हिसार की जाट धर्मशाला में हुई बैठक में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय नेता व हिसार की विभिन्न खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए. संयोजक अशोक बल्हारा ने बताया कि मीटिंग में सतरोल खाप के प्रवक्ता, रोघी खाप, सातबास खाप, भ्याणा खाप के प्रतिनिधि व भिवानी, जींद के जाट समाज से जुड़े नेता शामिल हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मीटिंग कर जनवरी में यशपाल मलिक के खिलाफ महापंचायत की जाएगी. जिसके बाद बड़ा ऐलान (Yashpal Malik statement on jat aarkshan) किया जाएगा. जाट समाज यशपाल मलिक का बहिष्कार भी कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.