ETV Bharat / state

दिशा मीटिंग के दौरान भड़के सांसद बृजेंद्र सिंह, गांव में जिम स्थापित करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 1:52 PM IST

disha meeting in hisar
हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह

हिसार में दिशा मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग के दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने गांव में जिम स्थापित ना होने पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि ये आदेश की अवहेलना की गई है.

हिसार: शनिवार को हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कई योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लघु सचिवालय हिसार में मीटिंग की. ये बैठक विकास समन्वय व निगरानी कमेटी 'दिशा' के अंतर्गत की गई. बैठक के दौरान जिम स्थापित ना होने पर सांसद भड़क उठे. सांसद ने अधिकारियों को योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुचारू ढंग से करने के निर्देश दे डाले.

जिम स्थापित न करने पर भड़के सांसद: शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक के समय जिम स्थापित ना होने पर सांसद बृजेंद्र सिंह भड़क गए. समीक्षा करते हुए 30 अप्रैल तक गावों मे पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंह राणा को जिम स्थापित करने के निर्देश दिए. कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जिले में सांसद निधि के तहत विभिन्न 47 गांव में ओपन एयर जिम स्थापित की जानी है, जिनमें से 44 के टेंडर हो चुके हैं. इसी प्रकार भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के विभिन्न 8 गावों में और जींद जिले के विभिन्न 4 गांवों में ओपन एयर जिम स्थापित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-CM मनोहर लाल ने पानीपत के उद्योगपतियों के साथ की बैठक, उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इन मुद्दों पर हुई चर्चा

स्कूलों में मिड-डे-मील की जांच के आदेश: सांसद ने मिड-डे-मील योजना की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जाए और मिड डे मील की निरीक्षण करें. उपायुक्त उत्तम सिंह ने सांसद को अवगत करवाया कि मिड-डे-मील की समय-समय पर अतिरिक्त उपायुक्त व संबंधित एसडीएम के द्वारा स्कूलों में जाकर जांच की जाएगी.

इसके अलावा स्कूलों में पेयजल, शौचालय, सफाई व्यवस्था और शैक्षणिक गतिविधियों की भी समीक्षा करने की हिदायत दी गई. आयुष्मान भारत, चिरायु हरियाणा, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन-स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को गांव व ढाणियों में पीने के पानी का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.