ETV Bharat / state

हिसारः जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल, स्थानीय लोगों ने कायम की मानवता की मिसाल

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 4:08 PM IST

हिसार में भी जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल रहा है. इस दौरान शहर में व्यस्ततम इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी सुनसान नजर आए.

Hisar Janata curfew 100 percent successful
Hisar Janata curfew 100 percent successful

हिसारः कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू के बाद हिसार में जनता कर्फ्यू शत-प्रतिशत सफल रहा. शहर में व्यस्ततम इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी सुनसान नजर आए.

वहीं रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का यात्री नजर आए जो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. शहर के सभी शॉपिंग मॉल से लेकर दुकान और ढाबे बंद रहे. जिला प्रशासन ने सभी सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, अस्पताल और लघु सचिवालय आदि को हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया. जनता कर्फ्यू में मानवता भी हिसार में स्पष्ट देखने को मिली रेलवे स्टेशन पर स्थानीय कुछ व्यक्तियों ने स्टेशन पर फंसे लोगों को भोजन आदि वितरित किया.

हिसारः जनता कर्फ्यू में दिखी मानवता, रेलवे स्टेशन पर फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने खिलाया खाना

स्थानीय निवासी मनीष ने बताया कि उन्हें किसी दोस्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हॉस्पिटल में कुछ लोग हैं, जिनके पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं है. बाजारों और दुकानों के बंद होने के कारण उन्हें कुछ खाने पीने के लिए नहीं मिल रहा है और उनके साथ बच्चे भी हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक पहचान वाले की दुकान खुलवा कर बिस्कुट, भुजिया, समोसे, कचोरी और ब्रेड आदि लेकर उन्हें वितरित किए गए हैं.

जनता कर्फ्यू की स्थिति में लोग एक-दूसरे का सहयोग करते हुए भी नजर आए और जमकर जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 7 जिलों में लॉक डाउन का सीएम करेंगे ऐलान- सूत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.