ETV Bharat / state

AAP की आदमपुर में जमानत जब्त, सुरेंद्र सिंह बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति में कामयाब हुई बीजेपी- कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 11:01 PM IST

Haryana Adampur by election
AAP की आदमपुर में जमानत जब्त, सुरेंद्र सिंह बोले- ध्रुवीकरण की राजनीती में कामयाब हुई बीजेपी- कांग्रेस

हिसार की आदमपुर सीट पर भाजपा का कमल खिल गया (BJP win Adampur bypoll) है. 54 साल के इतिहास में पहली बार भाजपा ने यह सीट जीती. पिछले 3 साल में लगातार 2 उपचुनाव हार चुकी BJP ने इस सिलसिले को तोड़ दिया. आम आदमी पार्टी (AAP) और इनेलो की राजनीति को आदमपुर के लोगों ने नकार दिया.

हिसार: हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा (Aap Could Not Even Save Its Bail In Adampur) पाई. आप प्रत्याशी सतिंदर सिंह को सिर्फ 3413 वोट पड़े और वो अपनी जमानत जब्त होने से नहीं बचा पाए. हार के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सतेंद्र सिंह ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव मुद्दों का चुनाव था. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस कही ना कहीं अपने ध्रुवीकरण की राजनीति करने के अपने मंसूबे में कामयाब रहे.

सतेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने मुद्दों को पीछे धकेलने का काम किया. सरकारी अमला ने मुद्दों को आगे ही नहीं आने दिया. मीडिया ने जब ने उनसे पूछा कि क्या आम आदमी पार्टी अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पाई. इसका जवाब देते हुए सतेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारी बात आदमपुर की जनता तक पहुंची है लेकिन सरकार कही ना कही लोगों को बहकाने और भरमाने में कामयाब हो गई. उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रम जाल फैलाया कि हम आने वाले एक डेढ़ साल में काम कर देंगे. लोगों ने उनकी बातों का विश्वास किया जिसकी वजह से उन्हें जीत हासिल हुई.

AAP की आदमपुर में जमानत जब्त, सुरेंद्र सिंह बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति में कामयाब हुई बीजेपी- कांग्रेस

मीडिया ने जब सुरेंद्र सिंह से पूछा कि आप अपने हार का ठीकरा आदमपुर की जनता पर डाल रहे है तो इस बात का जवाब देते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने जिस तरह का माहौल बनाया देखिए वोटर कही ना कहीं सरकार के भ्रम में उलझ कर रह गया. जब उनसे पूछा गया कि आप बदलाव की बात कह रहे थे. इस बात का जवाब देते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देखिए ये एक उपचुनाव था. कई बार उपचुनाव में बदलाव कर पाना मुश्किल हो जाता है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 2024 में एक बार चुनाव होने हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम खम के साथ लड़ेगी.

बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की मतगणना में 15 हजार से 740 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत हासिल हुई. भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत बरकरार रखी. इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे पायदान पर रहे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा आदमपुर उपचुनाव: BJP की जीत पर बोले AAP नेता, जनता का आदेश स्वीकार

Last Updated :Nov 6, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.