ETV Bharat / state

Haryana civic elections: हांसी और बरवाला में मतदान जारी, मौसम खराब होने के बाद भी बूथों पर भीड़

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 3:17 PM IST

Haryana civic elections
हांसी और बरवाला में मतदान जारी

हांसी (Haryana civic elections) में प्रधानी के लिए 7 और पार्षद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. बरवाला में चेयरमैन के लिए 11, पार्षद के लिए 93 पार्षद डटे हैं. हांसी शहर की सरकार बनाने के लिए शहर के कुल 63081 वोटर मत का प्रयोग करेंगे.

हिसार: जिले के हांसी नगर परिषद और बरवाला नगर पालिका के लिए मतदान सुबह 7 बजे सुबह से जारी (Haryana civic elections) है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. शहर में आने वाले रास्तों पर नाके लगाए गए हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुरूष पुलिस बल के साथ-साथ महिला पुलिस बल भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात किया गया है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

हांसी में प्रधानी के लिए 7 और पार्षद (councilor vote in Hisar) के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में (municipal vote in Hisar) हैं. बरवाला में चेयरमैन के लिए 11, पार्षद के लिए 93 पार्षद डटे हैं. हांसी शहर की सरकार बनाने के लिए शहर के कुल 63081 वोटर मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 33285 पुरुष व 29796 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा शहर में 27 वार्डों के लिए कुल 65 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 23 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है तो वहीं 12 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की सूची में रखा गया है. बरवाला में शहर में कुल वार्ड 19 हैं. करीबन 31 हजार मतदाताओं द्वारा सीधे तौर पर शहर का चेयरमैन चुना जाना है. मतदान के लिए 36 केंद बनाये गए है जिसमें से 3 संवेदनशील व 7 असंवेदनशील हैं.

हांसी और बरवाला में मतदान जारी, मौसम खराब होने के बाद भी बूथों पर भीड़
हांसी चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप ने करवाने के लिए तीन उप पुलिस अधीक्षक के साथ इंस्पेक्टर सहित लगभग 650 से अधिक पुलिस कर्मियों की बूथ ड्यूटी, नाका ड्यूटी और पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में लगाई गई है. वहीं बरवाला चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप ने करवाने के लिए 2 उप पुलिस अधीक्षक के साथ इंस्पेक्टर सहित 350 से अधिक पुलिस कर्मियों की बूथ ड्यूटी, नाका ड्यूटी और पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में लगाई गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Sadhaura Municipal Committee Voting: साढौरा नगर पालिका में हो रही है सबसे ज्यादा वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.