हिसार में सुखबीर सिंह बादल को किसानों ने दिखाए काले झंडे, भारी संख्या में पुलिस रही तैनात

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 8:05 PM IST

Farmers protest against Sukhbir Singh Badal

Farmers showed black flags Sukhbir Singh Badal: हिसार में किसानों ने सुखबीर सिंह बादल को काले झंडे दिखाकर विरोध किया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की तरफ से राजनैतिक पार्टियों और उनके नेताओं का विरोध जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को हरियाणा के हिसार जिले में किसानों ने अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल का विरोध किया. किसानों ने सुखबीर सिंह बादल को काले झंडे दिखाकर विरोध किया. स्थानीय प्रशासन को मौके की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों ने सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ का जोरदार विरोध किया. किसानों ने हिसार-दिल्ली हाइवे पर स्थित रामायण टॉल प्लाजा बादल और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. किसान सुखबीर बादल की गाड़ी के सामने खड़े हो गए और उन्हें काले झंडे दिखाए. मौके की स्थिति को देखते हुए मौजूद पुलिस बल ने किसानों को नियंत्रित किया.

हिसार में सुखबीर सिंह बादल को किसानों ने दिखाए काले झंडे, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा में भी बदलेगा बीजेपी का मुख्यमंत्री? जानिए मनोहर लाल की पीएम मोदी से मुलाकात पर क्यों उठ रहे ये सवाल

आपको बता दें कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन पिछले 9 महीने से चल रहा है. किसानों ने कृषि कानूनों के रद्द होने तक सभी बीजेपी और सरकार को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने वाली पार्टियों के राजनेताओं का विरोध करन का फैसला किया है. किसान नेताओं का कहना है कि ये विरोध-प्रदर्शन तभी रुकेगा जब तीनों कृषि कानून पूरी तरह से रद्द कर दिए जाएंगे.

ये पढ़ें- बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री परिवर्तन के बीच पीएम मोदी से मिले मनोहर लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.