ETV Bharat / state

डीएसपी सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर अस्पताल से रवाना, उनके हिस्से में आने वाली जमीन पर दी जाएगी मिट्टी

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 3:16 PM IST

नूंह जिले के तावडू में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई को आज मिट्‌टी दी जाएगी. हालांकि पहले उनके शरीर को सुबह 10 बजे मिट्टी दी जानी थी, लेकिन देर रात से हो रही बारिश के कारण अंतिम संस्कार में देरी हो रही है.

Sarangpur Village Of Hisar
डीएसपी सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से रवाना, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

हिसार: खनन माफिया द्वारा मारे गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को आज उनके पैतृक गांव सारंगपुर (Sarangpur Village Of Hisar) में अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद सुरेंद्र को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर हिसार सिविल हॉस्पिटल से गांव के लिए रवाना हो चुका है. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वीरवार सुबह ही डीएसपी का बेटा कनाडा से घर वापस लौटा है. जिसके बाद अंतिम तैयारी शुरू कर दी गई है.

बारिश की वजह से अंतिम संस्कार में देरी: परिजनों की तरफ से अंतिम विदाई का समय सुबह दस बजे रखा गया ( DSP Surendra Singh last rites) था, लेकिन देर रात से ही बारिश हो रही है. जिस खेत में डीएसपी का शव दफनाया जाना है. उस खेत में पानी भर चुका है. खेत से पानी निकालने के लिए गांव के लोग सुबह से जुटे हुए हैं. पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाए गए हैं. मौसम खराब होने के चलते डीएसपी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाने में देरी हो रही है.

डीएसपी सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से रवाना, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

दफनाया जाएगा डीएसपी का शव: बताया जा रहा है कि बिश्नोई समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार डीएसपी के शव को दफनाया जाना है. पुलिस के आला अधिकारी भी ढाणी में पहुंचे हुए है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के पार्थिव शरीर को शहीद मदन लाल स्मारक स्थल पर लाकर राजकीय सम्मान किया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दफनाया जाएगा. डीएसपी सुरेंद्र सिंह के छोटे भाई अशोक कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सिंह के हिस्से में आई जमीन में ही उन्हें मिट्‌टी दी जाएगी. बिश्नोई समाज में मृतक को दफनाया जाता है, जिसे सामाजिक रीत अनुसार मिट्‌टी देना कहा जाता है. परिवार का नियम है कि व्यक्ति की मौत के बाद उसे उसकी जमीन में ही मिट्टी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-Nuh DSP Murder: नूंह में डीएसपी को डंपर से कुचलने वाला ड्राइवर राजस्थान से गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला? हरियाणा के डीजीपी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तावडू के पचगांव में अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी अवैध खनन को रुकवाने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी अपनी टीम के एक ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद थे. मौके पर पहुंचने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफियाओं ने पत्थर से भरा डंपर डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान डीएसपी के साथ आए सुरक्षाकर्मियों की खनन माफियाओं के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही. मामले में दूसरा आरोपी डंपर ड्राइवर भी राजस्थान से गिरफ्तार हो चुका है. जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है.

Last Updated :Jul 21, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.