भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 8:57 PM IST

BJP leader Sonali Phogatt

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके भाई वतन ढाका ने इसकी पुष्टि की है. सोनाली फोगाट की मौत की सूचना मिलते ही उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया. Sonali Phogat Death

हिसार: भाजपा नेत्री और बिग बॉस फेम एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया (Sonali Phogat passes away) है. इस बात की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट की मौत हुई है. बता दें कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थीं. सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया है.

सोनाली फोगाट के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें. ॐ शांति!

कुलदीप बिश्नोई ने जताया दुख- सोनाली फोगाट की मौत की खबर मिलते ही बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सोनाली फोगाट जी के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूँ. वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी. परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे. ॐ शान्ति

बता दें कि सोनाली फोगाट का जन्म फतेहाबाद के भूथन गांव में एक किसान परिवार में हुआ (Who is sonali phogat) था. दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद ही सोनाली की शादी उनकी बहन के देवर संजय से हुई थी. साल 2016 में संजय की हरियाणा स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया था. सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है.

कौन हैं सोनाली फोगाट- सोनाली फोगाट फिलहाल हिसार के आदमपुर में रहती थीं. सोनाली ने कई सीरियल्स में काम किया था. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. टिकटॉक वीडियो के कारण उन्हें काफी पहचान भी मिली थी. अपनी शोहरत के चलते ही सोनाली Bigg Boss 14 में भी नजर आई थीं. इसके अलावा कुछ फिल्में और एलबम में भी वो काम कर चुकी थीं. सबसे ज्यादा सोनाली चर्चा में तब आईं जब बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीट आदमपुर से 2019 विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया.

आदमपुर बिश्नोई परिवार का गढ़ रहा है, साल 1968 से अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार का ही कब्जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर की जंग काफी दिलचस्प मानी जा रही थी. इस दौरान बिश्नोई और सोनाली फोगाट के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. हालांकि चुनावी नतीजों में कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली को हरा दिया. सोनाली फोगाट बीजेपी महिला की उप-प्रधान थीं और हिसार जोन कला परिषद की निर्देशक भी थी.

2019 में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ उतरी थीं चुनावी मैदान में- 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर सीट से चुनाव लड़ी थीं. सोनाली फोगाट डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी थीं. उनके टिक टॉक वीडियो काफी पॉपुलर होते थे. सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती थीं.


कुलदीप- सोनाली में जंग- सोनाली फोगाट लगातार कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बयान देती रहीं. कुलदीप को लेकर सोनाली फोगाट कई बार इशारों में ट्वीट करके हमला बोल चुकी हैं. कांग्रेस से नाराजगी के बीच जब कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की थी, तो उस समय भी सोनाली ने ट्वीट करके कुलदीप पर तंज कसा था. कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा (Sonali Phogat tweet on Kuldeep Bishnoi) कि 'मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने, जमीं जो खिसकाई उसके पैरो तले से, आसरा मांगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा'. सोनाली ने इस ट्वीट में बकायदा भारतीय जनता पार्टी और कुलदीप बिश्नोई को भी टैग किया था.

Last Updated :Aug 23, 2022, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.