ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 विदेशी नागरिक समेत 13 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:59 PM IST

गुरुग्राम में एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. इस कॉल सेंटर के जरिए ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. पुलिस ने दो विदेशियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

Fake call center busted in Gurugram
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 विदेशी नागरिक समेत 13 लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस के साइबर पुलिस थाने में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई कि सोशल मीडिया साइट पर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट कर प्रॉफिट दिलाने के नाम पर उससे एक करोड़ 60 लाख रुपए की बड़ी रकम ठग ली गई है. जिस पर तुरंत प्रभाव से काम करते हुए गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने छापा मारकर पूरे गिरोह का खुलासा किया.

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनो विदेशी नागरिक हैं. शेयर मार्केट और क्रिप्टोकरंसी में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर इन लोगों ने अब तक 3000 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने जब छापेमारी की तो पता चला की वहां पर फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस ने वहां से 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2 विदेशी भी शामिल है.

गुरुग्राम की साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि इस फर्जी कॉल सेंटर को करीब एक साल से चलाया जा रहा था. जिसमे पकड़े गए दो विदेशी नागरिकों में एक उजबेकिस्तान और दूसरा लातविया (Latvia) का रहने वाला है. इन विदेशियों को खास ट्रेनिंग दी गई थी. पुलिस के अनुसार अब तक करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों को इस फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह दोनों विदेशी किसी भी समय देश को छोड़कर विदेश फरार होने वाले थे. उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

पुलिस की मानें तो अभी तक करोड़ों रुपए यह लोग ठगने का काम कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को ठगी का निशाना बनाया है. इस गिरोह में कुल कितने लोग काम कर रहे थे. पुलिस सभी पहलुओं से जांच करके पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी. पुलिस को आशंका है कि ठगी का शिकार हुए लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें- रेल टिकट रद्द हुई तो सर्च किया कस्टमर केयर नंबर, साइबर ठगों ने खाते से उड़ा लिए 3 लाख 23 हजार

Last Updated : Mar 3, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.