ETV Bharat / state

गुरुग्राम: शराब कारोबारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:33 PM IST

पुलिस की मानें तो अभिषेक ने इंद्रजीत पर पहले भी फायरिंग की थी लेकिन उस वक्त इंद्रजीत बच गया था. लेकिन 1 साल बाद फिर से अभिषेक ने इंद्रजीत की हत्या की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिल शराब कारोबारी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

gurugram liquor businessman murder case
शराब कारोबारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच ने शराब कारोबारी की हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड अभिषेक और उसके दो अन्य इनामी साथियो को गिरफ्तार कर इनके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियारों को भी बरामद कर लिया है.

एसीपी प्रीतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब कारोबारी इंद्रजीत हत्याकांड के मास्टरमाइंड अभिषेक को शक था की पटौदी के जाटौली गांव से गायब हुए एक युवक के मामले में शराब कारोबारी इंद्रजीत का हाथ था.

शराब कारोबारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बस इसी रंजिश के चलते अभिषेक ने अपने साथियों के साथ साजिश रची और सितंबर 2020 की देर रात इंद्रजीत वशिष्ठ की उस वक्त गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इंद्रजीत वशिष्ठ उस वक्त शराब के ठेके से कैश कलेक्शन कर अपने घर जटौली लौट रहे था.

एसीपी क्राइम की माने तो वारदात में शामिल शूटर और अभिषेक के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड अभिषेक वारदात के बाद से फरार चल रहा था.

पुलिस की मानें तो अभिषेक ने इंद्रजीत पर पहले भी फायरिंग की थी लेकिन उस वक्त इंद्रजीत बच गया था. लेकिन 1 साल बाद फिर से अभिषेक ने इंद्रजीत की हत्या की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिल शराब कारोबारी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: ट्यूशन के नाम पर बच्चों से दरिंदगी का आरोप, दोनों आरोपी गिफ्तार

एसीपी क्राइम की माने तो 2 साल से फरार चल रहा 50000 का इनामी अभिषेक कभी बनारस, कभी दिल्ली ,कभी नोएडा तो कभी यूपी के अन्य हिस्सों में फरारी काट रहा था. ऐसे में क्राइम ब्रांच इसके तमाम कनेक्शन को बेनकाब करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.