ETV Bharat / state

इन गरीब लोगों को 5 साल से नहीं मिला सरकारी राशन! BPL कार्ड के लिए काट रहे चक्कर

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:47 PM IST

गोहाना में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. उनके बीपीएल कार्ड तक नहीं बने हैं. वो कई अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.

poor people of gohana facing problems for bpl card
इन गरीब लोगों को 5 साल से नहीं मिला सरकारी राशन

गोहाना: सोनीपत के उपमंडल गोहाना में राशन वितरण ठीक ढ़ंग से नहीं होने से स्थानीय निवासी परेशान हैं. अपनी परेशानियों को लेकर कई बार अधिकारियों को भी शिकायत कर चुके हैं. इसी कड़ी में स्थानीय निवासी सोमवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन एसडीएम बाबू नहीं मिलने से निराश होकर लौट गए.

'डिपो धारक बदतमीजी करता है'

इन गरीब लोगों को कहना है कि पिछले 5 साल से उनको राशन नहीं मिलता. जब भी राशन के लिए पूछते हैं तो डिपो धारक उनसे बदतमीजी से बात करता है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गरीब होने के नाते बीपीएल कार्ड बनना चाहिए, लेकिन उनका ग्रीन कार्ड बना हुआ है. जिससे वह राशन नहीं ले सकते हैं.

इन गरीब लोगों को 5 साल से नहीं मिला सरकारी राशन! देखिए वीडियो

उनका कहना है कि हमारी जीविका सिर्फ मजदूरी से ही चल रही है और कोई कमाने का साधन नहीं है, कई बार प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी इन गरीब लोगों की सुनवाई नहीं हुई है. जान पहचान वाले लोगों की तो सरकार की हर स्कीम का फायदा मिल रहा है, लेकिन गरीब व्यक्ति को इसका एक भी फायदा नहीं मिल रहा.

'हम शिकायत करते हैं, कोई नहीं सुनता'

एक ग्रामीण महिला गीता का कहना है कि पिछले 5 साल से एक बार भी हमें राशन नहीं मिला है. गोहाना एसडीम कार्यालय के कई बार चक्कर लगा चुके हैं. कई विभाग में और जा कर राशन नहीं मिलने की प्राथना पत्र देकर आ जाते हैं, लेकिन अभी तक हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है. राशन डिपो के पास जाते तो वो गालियां देकर भगा देता है. यही नहीं लॉकडाउन के दौरान भी हमें कोई राशन नहीं मिला.

ये पढ़ें- तकरार: हरियाणा ने खोले बॉर्डर तो दिल्ली ने किए सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.