ETV Bharat / state

जर्जर इमारत और कक्षा पर लगे ताले, देखिए शिक्षा मंत्री गुरुग्राम के सरकारी स्कूल की हालत

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 1:46 PM IST

कहा जाता है कि अगर आपको किसी देश का भविष्य जानना है तो आप उस देश के स्कूलों का हाल देख लें. लेकिन अगर आप धनवापुर गांव के सरकारी स्कूल को देखेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप भी यही कहेंगे कि भारत का भविष्य खतरे में है. देखिए पूरी रिपोर्ट

gurugram government school
देखिए शिक्षा मंत्री गुरुग्राम के सरकारी स्कूल की हालत

गुरुग्राम: ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने गुरुग्राम के धनवापुर गांव में बने राजकीय विद्यालय का दौरा किया. हमारी पड़ताल में सामने आया कि प्रशासन सरकारी स्कूल को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है और शायद इसलिए देश के भविष्य को सरकार ने मौत के मुंह में डाल रखा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जर्जर हुई बिल्डिंग के बीचों बीच छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. स्कूल की दीवारें कभी भी गिर सकती है और इस डर के साए में बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं.

हमेशा बना रहता है जान पर खतरा- छात्र
ईटीवी भारत ने जब स्कूल के अध्यापक से इस बारे में बातचीत कि तो अध्यापक का साफ तौर पर कहना था कि बीते कई सालों से ये स्कूल जर्जर हो चुका है. जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी गई है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका.

जर्जर इमारत और कक्षा पर लगे ताले, सरकारी स्कूल के बदतर हालात देखिए रिपोर्ट

यही नहीं पिछले साल स्कूल में बनी कक्षाओं की छत बारिश के कारण टूट गई थी. गनीमत ये रही कि तूफान रात को आया था वहीं अगर दिन में ये तूफान आता तो कहीं छात्रों की जान पर भी खतरा बन सकता था.

डर के साए में भविष्य!
स्थानीय निवासी और अभिभावकों की मानें तो वो लोग डर के साए में रोजाना बच्चों को स्कूल में भेजते हैं. अभिभावकों का कहना है कि हमें मजबूरन बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना पड़ रहा है. तपती गर्मी हो या सर्दी या फिर बारिश किसी भी मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ना पड़ता है.

यही नहीं बच्चों के लिए कोई बेंच भी नहीं है और फटी हुई दरी को जमीन पर बिछाकर बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं. वहीं ना ही बच्चों के लिए पानी पीने के लिए कोई कूलर लगा हुआ है और बाथरूम की हालत तो ऐसी है जैसे वो बनाने के बाद कभी साफ ही ना हुआ हो.

जर्जर हुई स्कूल की इमारत
सकूल की लगभग सारी इमारत जर्जर हो चुकी है. स्कूल की हर दीवार में दरारें आ चुकी हैं. ऐसा कोई गाटर नहीं बचा है जिसमें दरार ना आई हो और ज्यादातर गाटरों से सीमेंट और मसाला अलग होकर झड़ चुका है. दीवारों के सपोर्ट में केवल खाली सरिए ही दिखाई पड़ते हैं.

स्कूलों की ऐसी जर्जर हालते में ही बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण करते हैं. अध्यापकों का कहना है कि स्कूल की पूरी इमारत जर्जर और टूटी फूटी है. हालात ये है कि अगर थोड़ा तेज तुफान आया तो पूरी इमारत ढह जाएगी.

गिरी छत तो कक्षाओं पर जड़े ताले
स्कूल के इस हालात के बारे में स्कूल में आने वाले छात्रों ने बताया कि स्कूल की इमारत अधिकांश तौर पर जर्जर हो चुकी है और खुद उनके सामने कई बड़े हादसे होने से टले हैं. छात्रों ने बताया कि बारिश के मौसम में उनके स्कूल में बनी लगभग सभी कक्षाओं की छत टूटकर नीचे गिर गई.

गनीमत ये रही कि इस दौरान बच्चे कक्षा के अंदर नहीं थे. घटना की सूचना खंड शिक्षा विभाग को दी गई. लेकिन विबाग ने इमसे कार्रवाई करने की बजाए कक्षाओं पर ही ताले जड़वा दिए. जिसके कारण बच्चों को बाहर बैठना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः सिरसा का बदहाल सरकारी स्कूल, अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे छात्र

ईटीवी भारत की अपील
ईटीवी भारत की ये पड़ताल अगर शिक्षा मंत्री भी देख रहे हैं तो हमारी यही अपील है कि देश के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना किया जाए. राजनीतिक रोटियां सेंकने में फंसे नेताओं को जरूरी है कि अपनी कुर्सी से उठें और जमीनी स्तर पर आकर ये सुनिश्चित करें की बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मुहैया करवाई जा सकती है.

गौरतलब है कि सरकार शिक्षा देने के बड़े-बड़े दावे तो जरूर करती है लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ और ही है. चुनाव से पहले मंत्री हो या विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर जनता से वोट मांगते हैं लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद इस ओर झांकते भी नहीं है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिर वोटों के नाम पर कब तक देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा. जब साइबर सिटी गुरुग्राम जैसे मिलेनियम शहर के सरकारी स्कूल की हालत ये है तो छोटे छोटे गांव में बने सरकारी स्कूलों की क्या हालत होगी.

Intro:ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने गुरुग्राम के गांव धनवापुर में बने राजकीय विद्यालय का दौरा किया.... हमारी पड़ताल में सामने आया कि प्रशासन सरकारी स्कूल को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है और शायद इसलिए भारत के भविष्य को सरकार ने मौत के मुंह में डाल रखा है... ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जर्जर हुई बिल्डिंग के बीचो बीच छात्रों को पढ़ाया जा रहा है स्कूल की दीवारें कभी भी गिर सकती है और इस डर के साए में बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं....
Body:ईटीवी भारत ने जब स्कूल के अध्यापक से इस बारे में बातचीत की तो अध्यापक का साफ तौर पर कहना था की बीते कई सालों से यह स्कूल जर्जर हो चुका है जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी गई है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका..... यही नहीं पिछले साल स्कूल में बनी कक्षाओं की छत बारिश के कारण टूट गई थी.... गनीमत यह रही कि तूफान रात को आया था वही अगर दिन में यह तूफान आता तो कहीं छात्रों की जान भी जा सकती थी....

वॉक थ्रू-करन जयसिंह
वन टू वन-अध्यापक व अभिभावक

वहीं स्थानीय निवासी और अभिभावकों की माने तो वो लोग डर के साए में रोजाना बच्चों को स्कूल में भेजते हैं.... जहां मजबूरन बच्चों को तपती गर्मी हो या फिर सर्दी या फिर बारिश किसी भी मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ना पड़ता है.... यही नहीं बच्चों के लिए कोई बेंच भी नहीं है और फटी हुई दरी को जमीन पर बिछाकर बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं...वही ना ही बच्चो के लिए पानी पीने के लिए कोई कूलर लगा हुआ है और बाथरूम की हालत तो ऐसी है जैसे वो बनाने के बाद कभी साफ ही ना हुआ हो...

बाइट=बच्चेConclusion:बड़े शर्म की बात है कि 21वीं सदी में भी शिक्षा के लिए बच्चों को तरसना पड़ रहा है और जो सरकार शिक्षा देने के बड़े-बड़े दावे करती है....ऐसे में बच्चे कैसे शिक्षा प्राप्त करेंगे ये सोचने वाली बात है....जब साइबर सिटी गुरुग्राम जैसे मिलेनियम शहर के सरकारी स्कूल की अगर हालत यह है तो आप सोच सकते हैं कि देश के बाकी शहरों की सरकारी स्कूल की हालत क्या होगी.... अगर ईटीवी भारत की पड़ताल शिक्षा मंत्री देख रहे तो शिक्षा मंत्री से हम कहना चाहते कि भारत के भविष्य को कम-से-कम शिक्षा पूरी दी जाए और इस पर कोई भी राजनीति ना करें ताकि यह बच्चे बड़े होकर कल को देश में भारत का नाम रोशन कर सकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.