ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई का 1 लाख का इनामी गुर्गा पुलिस के शिकंजे में, पुलिस की वर्दी पहनकर किडनैपिंग करने की थी तैयारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 6:18 PM IST

Lawrence Bishnoi Henchman Arrested kidnapping Bishnoi gang Reward Gurugram Police Haryana News
लॉरेंस बिश्नोई का 1 लाख का इनामी गुर्गा गिरफ्तार

Lawrence Bishnoi : लॉरेंस बिश्नोई के 1 लाख के इनामी गुर्गे को गुरुग्राम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर एक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

गुरुग्राम : हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के खास गोल्डी बराड़ के कहने पर आरोपी विक्की गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र में बड़ी वारदातों को अंजाम देता था.

आरोपी पर एक लाख का इनाम था : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जिस गुर्गे को पकड़ने में गुरुग्राम पुलिस को सफलता मिली है, उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बिजनेसमैन को किडनैप करके फिरौती की डिमांड करने की योजना बनाई थी और इसके लिए पुलिस की वर्दी वो इस्तेमाल करने वाला था. लेकिन इससे पहले की शातिर ऐसा कर पाता, पुलिस ने उसे अपने शिकंजे में ले लिया. पकड़ा गया आरोपी काफी लंबे अरसे से फरार चल रहा था. उस पर एक दर्जन से ज्यादा केस पुलिस ने पहले से दर्ज कर रखे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पर लूट, मारपीट, चोरी, अपहरण, शस्त्र अधिनियम के तहत राजस्थान में 5 केस, लूट के मामले मेंं महेंद्रगढ़ में 1 केस, चोरी के मामले में गुरुग्राम में 2 केस तथा 2 केस दादरी में दर्ज हैं. आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर डाली दबिश : बताया जा रहा है कि आरोपी के राजस्थान के सीकर में होने की ख़बर गुरुग्राम पुलिस को मिली थी, जिसके बाद राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर दबिश डाली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक 31 मई को जिन आरोपियों को पुलिस की वर्दी में बिजनेसमैन को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश में पुलिस ने अरेस्ट किया था, ये उन आरोपियों को सुविधाएं मुहैया कराने में भी शामिल रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गुड़गांव में रहने के लिए फ्लैट, गाड़ी और हथियार उपलब्ध कराए थे.

ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के ये शूटर हरियाणा में खेल रहे मौत का खेल, STF ने दर्ज की नई FIR, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.