ETV Bharat / state

विदेशी धरती पर देश का अपमान करना गलत, कांग्रेस मीडिया में बने रहने के लिए बेवजह बनाती है माहौल- जेपी दलाल

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:08 PM IST

वीरवार को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने 17 में से 14 समस्याओं का निवारण बैठक में ही कर दिया. इस दौरान जेपी दलाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

JP Dalal grievance redressal committee Meeting in Gurugram
गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. वहीं, इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की बात नहीं करती, बल्कि लोगों को मुद्दे से भटकाती है. विदेशी धरती पर देश का अपमान करना बहुत गलत बात है. भारत देश के अंदर सभी लोगों को बोलने का अधिकार है. लेकिन किसी को अधिकार नहीं कि वह विदेशी धरती पर देश का अपमान करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में मुद्दे की बात नहीं करती, बल्कि मीडिया में रहने के लिए बेवजह माहौल बनाने की कोशिश करती है. जैसा की पहले भी कई बार देखा गया है.

बता दें कि, इस बैठक में 17 समस्याओं पर सुनवाई हुई और मौके पर ही 14 समस्याओं का निवारण कर दिया गया. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की और गुरुग्राम के अधिकारियों को नसीहत दी कि वह अच्छा काम करेंगे तो उन्हें इनाम मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलत करेंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में आज कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस बैठक में शिकायतकर्ता नगर निगम, पुलिस, प्रदूषण विभाग व अन्य विभागों की कई समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के पास पहुंचे थे. शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतें सुनी और उसके बाद अधिकारियों से इन सभी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर मौके पर ही उनका निवारण किया गया.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में दूसरे दिन भी जारी रहा सीलिंग अभियान, एसपी ने संभाली कमान

Last Updated : Mar 16, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.