ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किये दो ईरानी ठग, फर्जी पुलिस बनकर विदेशियों को बनाते थे शिकार

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:06 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के लाजपत नगर से ठगी करने वाले दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों नागरिक ईरान के रहने वाले हैं जो फर्जी पुलिस बनकर बड़े अस्पताल में विदेशी लोगों से ही करते थे डॉलर की ठगी. इन ठगी को हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान है.

gurugram police arrested two irani thug from lajpat nagar
ईरानी ठग

गुरुग्राम: साइबर सिटी से ठगी का हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की धरपकड़ की है. चौकाने वाली बात ये है कि ये ठगी देशी नहीं बल्कि विदेशी है. पुलिस ने जिस विदेशी आरोपियों की गिरफ्तारी की है वे दोनों ईरान के नागरिक है.

ईरान के रहने वाले हैं ये विदेशी ठगी

गौरतलब है कि पकड़े गए ये दोनों ठगी किसी भारतीय से नहीं बल्कि विदेशी लोगों से ही ठगी करते थे. ईरान के ये ठगी नागरिक बड़े ही शातिर निकले क्योंकि ये ठगी फर्जी पुलिस वाले बनकर ऐसे लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे जो विदेशी बड़े अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते थे.

दो ईरानी ठग गिरफ्तार, देखें वीडियो

बड़ी चालाकी से करते थे विदेशी लोगों से ठगी

दरअसल ये ठगी फोर्टीज जैसे बड़े अस्पताल में फर्जी गुरुग्राम पुलिस बनकर इलाज कराने आए विदेशी से पूछताछ करते थे. उनसे पासपोर्ट और अन्य चीजों की चैंकिग करते थे. और विदेशी को यह कहकर डराते थे कि आपका पासपोर्ट गलत है और आपके पास नशीले पदार्थ भी है. फिर ये फर्जी पुलिस वाले व्यक्ति का पासपोर्ट और सामान लेकर देखते थे. बाद में चैंकिग के बाद सारा सामान वापस देकर डॉलर लेकर फरार हो जाते थे.

हिंदी भाषा का ज्ञान लेकिन पूछताछ में बने हिंदी से अनजान

मजे की बात तो ये है कि ये विदेशी ठगी हिंदी भाषा को अच्छे से जानते थे. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो ये जानबूझकर हिंदी से अनजान बन जाते थे और अपनी ईरानी भाषा में बोलते थे, ताकि पूछताछ ठीक तरह से न हो सके. पुलिस के मुताबिक इन विदेशी लोगों का गिरोह पूरे दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है.

ये भी पढ़े- पानीपतः लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाले तीन ईरानी गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बनकर करते थे डॉलर की ठगी

दरअसल 25 नवंबर को एक विदेशी सेक्टर 51 के आर्टेमिस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था. विदेशी व्यक्ति तुर्कमेनिस्तान के रहने रहने वाला था. ठगी करने वाले फर्जी पुलिस ने उनसे करीब दो हजार डॉलर की ठगी की थी. जिसके बाद पीड़ित विदेशी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी.

पुलिस ने बरामद किए लगभग 1000 डॉलर

पुलिस ने इन्ही की शिकायत पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लगभग 987 डॉलर, जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 7 लाख रुपए बरामद किए है. पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनसे सभी वारदातों के बारे में जानकारी ले सके.

Intro:इरान के रहने वाले दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
फर्जी पुलिस बनकर विदेशियों को ही बनाते थे निशाना
अब तक दर्जनों लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार
बड़े अस्पतालों में इलाज कराने आए विदेशियों से करते थे ठगी
फर्जी पुलिसकर्मी बन चैकिंग करने के बहाने बनाते थे निशाना
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के लाजपत नगर से किया गिरफ्तार

साईबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने दो ऐसे शातिर विदेशी नागरिको को गिरफ्तार किया है जो गुरुग्राम में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर विदेशी लोगों को ठगा करते थे । ये दोनों आरोपी ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो गुरुग्राम के बड़़े अस्पतालों में अपना इलाज कराने के लिए आते थे । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इरानी नागरिक है और इनको दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है..
Body:गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये वो दोनों विदेशी नागरिक है जों फर्जी गुरुग्राम पुलिस बनकर विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे । इतना ही नहीं ये दोनों इतने शातिर हैं कि विदेशी नागरिकों को अपने जाल में फंसाने के लिए इस तरह से हिंदी बोलते थे कि किसी को जरा सा भी शक नहीं होता । गिरफ्तार किए गए की पहचान 59 वर्षीय तैय्यब और 33 वर्षीय एहसान के रुप में हुई है जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और अस्पतालों में इलाज कराने आए विदेशी नागरिकों को जांच के बहाने से लाखों डॉलर ठग लेते थे । दोनों आरोपी अस्पताल से बाहर निकल रहे विदेशियों को उनकी चेकिंग करने के बहाने से रोकते थे और उनके पासपोर्ट को फर्जी बताकर उनसे जांच के बहाने उनकी तलाशी लेते थे इसी बीच बहाने से उनके डॉलर चुरा लिया करते थे ।

बाईट=प्रीतपाल सिंह, एसीपी, गुरुग्राम पुलिस

पुलिस के मुताबिक इन लोगों का गिरोह पूरे दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हैं और जहां जहां बड़े बड़े अस्पताल हैं जिनमें विदेशी नागरिक इलाज कराने आते हैं उनको अपना शिकार बनाते थे । पुलिस के अनुसार पिछले कुछ महीनों में ही गुरुग्राम पुलिस के पास एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं लेकिन ये आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए । पुलिस ने दोनों के पास से करीब 987 डॉलर जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 7 लाख रुपए बरामद किए हैं...

बाईट=प्रीतपाल सिंह, एसीपी, गुरुग्राम पुलिसConclusion:दरअसल 25 नवंबर को तुर्कमेनिस्तान के रहने वाले एक शख्स से जोकि सेक्टर 51 के आर्टेमिस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए थे उनसे करीब दो हजार डॉलर की ठगी की जिसके बाद उन्होनें पुलिस में शिकायत दी थी पुलिस ने इन्ही की शिकायत पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है । पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इनसे सभी वारदातों के बारे में जानकारी ले सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.