गुरुग्राम में रफ्तार का तांडव, बेकाबू ऑयल टैंकर ने कार और पिकअप वैन को मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत
गुरुग्राम में रफ्तार का तांडव, बेकाबू ऑयल टैंकर ने कार और पिकअप वैन को मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत
Gurugram Accident : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम में बेकाबू रफ्तार के चलते बड़ा हादसा हो गया. पहले ऑयल टैंकर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को टक्कर मारी, फिर एक पिकअप वैन को चपेट में ले लिया. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम में रफ्तार का तांडव देखने को मिला. यहां ऑयल टैंकर ने कार और पिकअप वैन को टक्कर मार दी जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ऑयल टैंकर हुआ बेकाबू : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जयपुर से आ रहा एक तेल टैंकर आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. उसने डिवाइडर तोड़ते हुए कार को टक्कर मारी.
हादसे से लगी भीषण आग : बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक कार में मौजूद सीएनजी सिलेंडर होने के चलते ये आग लगी थी. हादसे के बाद मौके पर फायर फाइटर्स की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई. लेकिन इस दौरान कार में सवार लोगों को फायर फाइटर्स की टीम बचा नहीं सकी और कार में ही जलने से 3 लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से हुआ फरार : पुलिस ने आगे बताया कि तेल टैंकर ने इसके बाद हाईवे पर एक पिकअप वैन को भी टक्कर मारी. पिकअप वैन के ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद तेल टैंकर का आरोपी ड्राइवर भाग गया. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.
-
Four killed as oil tanker hits car, pickup van near Gurugram on Delhi-Jaipur Highway
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/sMLoxEkIL5#OilTanker #Gurugram #accident pic.twitter.com/5qstbpuulu
हादसों का सफ़र : आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को भी जयपुर दिल्ली हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया था. इस भीषण हादसे में भी एक महिला और 5 साल की बच्ची की जलने से मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़, भागते समय ट्रक का टायर फटा, एक आरोपी गिरफ्तार
