ETV Bharat / state

गुरूग्राम नगर निगम के पार्षद ने दी चीफ इंजीनियर को धमकी, कहा- तुझे और तेरे परिवार को दुनिया से ही गायब कर दूंगा

author img

By

Published : May 18, 2022, 9:25 AM IST

Gurugram Municipal Corporation
गुरूग्राम नगर निगम के पार्षद ने दी चीफ इंजीनियर को धमकी, कहा- तुझे और तेरे परिवार को दुनिया से ही गायब कर दूंगा

गुरूग्राम नगर निगम के एक पार्षद पर चीफ इंजीनियर से बदसलूकी करने का आरोप लगा है. चीफ इंजीनियर ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुझे और तेरे परिवार को दुनिया से गायब कर दूंगा.

गुरुग्राम: गुरूग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. अक्सर ये नगर निगम भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. नगर निगम के इस बार चर्चा में रहने की वजह एक पार्षद और चीफ इंजीनियर हुई बहस है. आरोप है कि पार्षद ने चीफ इंजीनियर से गाली -गलौज की. इसके अलावा जब उसने मारपीट करने की कोशिश की तो वहां मौजूद बाकी अधिकारियों ने पार्षद को रोक लिया. हालांकि बाद में चीफ इंजीनियर ने गुरुग्राम के सदर थाने में शिकायत दी है.

दरअसल नगर निगम के सेक्टर-34 कार्यालय में चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा इंजीनियरिंग विंग की बैठक ले रहे थे. इसी दौरान वार्ड 13 के पार्षद ब्रह्म यादव मीटिंग के बीच में पहुंचा और अधिकारी को काम छोड़ कर बात करने के लिए कहा. आरोप है कि पार्षद इतना गुस्साए हुए था कि उसने अधिकारी से गाली-गलौज शुरू कर दी.

Gurugram Municipal Corporation
चीफ इंजीनियर द्वारा की गई शिकायकत की कॉपी

आरोप है कि पार्षद ने चीफ इंजीनियर को कहा की तुम मेरे कामों में दखलअंदाजी कर रहे हो. मेरा कुछ समय ही बाकी है यह समय मेरे कमाने का है. यही नहीं पार्षद ने चीफ इंजीनियर को धमकी देते हुए कहा की तुझे और तेरे परिवार को गुरुग्राम से नहीं दुनिया से ही गायब कर दूंगा.

Gurugram Municipal Corporation
चीफ इंजीनियर द्वारा की गई शिकायकत की कॉपी

गौरतलब है कि इससे पहले सदन की बैठक में पार्षद द्वारा चीफ इंजीनियर पर आरोप लगाए गए थे. यहां तक कि पार्षद द्वारा चीफ इंजीनियर को मारने की धमकी भी दी गई. और इस बार तो बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. बहरहाल चीफ इंजीनयर की तरफ से गुरुग्राम के सदर थाने में शिकायत दी गई है.

वहीं पार्षद ब्रह्म यादव की माने तो सदन की बैठक के बाद से चीफ इंजीनयर उनके वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं होने दे रहे हैं. सभी फाइलों पर गलतियां निकाल कर उन्हें वापस भेज देते हैं. इसी को लेकर वह उनसे मिलने गए थे लेकिन चीफ इंजीनियर ने काम करने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी है. सभी आरोप निराधार है. उनकी तरफ से भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.