हरियाणा के इस जिले में मंदिर, मस्जिद, चर्च और बैंक में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:25 PM IST

haryana corona vaccination in temples mosque

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए अब मंदिर, मस्जिद, चर्च, पोस्टऑफिस और बैंक में (haryana corona vaccination in temples mosque) भी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में त्योहारों को देखते हुए सभी को कोरोना वैक्सीन (gurugram corona vaccination in temples mosque) लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि गुरुग्राम में अभी तक 29 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ऐसे में वैक्सीनेशन को और तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय किया है कि अब मंदिर, मस्जिद, चर्च, बैंक और पोस्टऑफिस में टीका केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जाएगा.

इस अभियान में सभी को टीका लगाया जाएगा. चाहे लाभार्थी गुरुग्राम का हो या फिर गुरुग्राम से बाहर का. खासकर 45 से 60 उम्र वालों का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है और इसके लिए एक विशेष टीम को भी तैयार किया गया है. वैक्सीनेशन के नोडल ऑफिसर डॉक्टर एमपी सिंह की मानें तो मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि के इंचार्ज से चर्चा की जा रही है और जल्द ही इस अभियान को तेज किया जाएगा.

हरियाणा के इस जिले में मंदिर, मस्जिद, चर्च और बैंक में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: एक्टिव केस हुए 100 से कम, हरियाणा के आठ जिले कोरोना फ्री

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और त्योहारों के मौसम को देखते हुए ये अभियान बेहद आवश्यक है. इतना ही नहीं इस अभियान में ये भी ख्याल रखा जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा को-वैक्सीन लगाई जाए. जिससे पहले डोज के बाद 28 दिन के अंदर ही दूसरा डोज लगाया जा सके. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के पास दोनों डोज उपलब्ध हैं.

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. मंगलवार तक प्रदेश के लोगों को कुल करोड़ 2 करोड़ 14 लाख 80 हजार 528 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं हरियाणा में अभी तक सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन गुरुग्राम जिले में हुआ है. यहां अभी तक कुल 29 लाख 37 हजार 978 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीनेशन ने भी अहम भूमिका निभाई है. हरियाणा में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 98 है.

ये भी पढ़ें- क्या भारतीयों को भी Covid-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत है ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.