ETV Bharat / state

भाजपा सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में करेगी रैली, कई बड़े नेता आएंगे हरियाणा

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 1:27 PM IST

haryana BJP preparation Lok Sabha Election 2024
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़

हरियाणा बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, गुरुग्राम दौरे पर पहुंचे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी प्रदेश में सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैली करेगी. इसके लिए 1 जून से लेकर 30 जून तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ओपी धनखड़ ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(haryana BJP preparation Lok Sabha Election 2024)

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़

गुरुग्राम: केंद्र सरकार में बीजेपी को 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता लोगों के बीच संवाद स्थापित करेंगे और 9 साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर उनके बीच संवाद स्थापित करेंगे. इसी कड़ी में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 1 जून से लेकर 30 जून तक कई कार्यक्रम और सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएंगी.

भाजपा सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में करेगी रैली: भारतीय जनता पार्टी के 9 साल केंद्र सरकार में पूरे हो हो चुके हैं. इसी को लेकर बीजेपी की तरफ से अपनी रूपरेखा तैयार की गई है कि किस तरह से लोगों के बीच संवाद स्थापित किया जाए. इसके लिए हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा में बीजेपी के कई बड़े नेता रैलियां करेंगे. इस दौरान बीजेपी संगठन के द्वारा भी प्रदेश भर में 1 जून से लेकर 30 जून तक कई संवाद के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. सभी रैलियों और कार्यक्रम के मार्फत 9 साल में बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा इसके अलावा जो जनकल्याण योजनाएं हैं. उसके लाभार्थियों से भी बीजेपी के कार्यकर्ता मिलेंगे. इसके अलावा जो अन्य जनकल्याण योजनाएं हैं उनका लोग किस तरह से फायदा उठा सकते हैं उसका भी जिक्र इन कार्यक्रमों के मार्फत किया जाएगा.

अलग-अलग लोकसभा में जो रैलियां की जाएंगी, उसमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संजीव बालियान, हरियाणा प्रभारी विप्लव देव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े नेता रैलियां करेंगे और लोगों के साथ जनसंवाद भी करेंगे. 2024 के लोकसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी की तरफ से यह पूरा प्लान तैयार किया गया है. हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर के अलग-अलग जगहों पर इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पहलवानों के प्रदर्शन पर क्या बोले हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़?: वहीं, खिलाड़ियों द्वारा न्याय की मांग किए जाने और अपने मेडल को गंगा में बहाने के मुद्दे पर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हर कोई खिलाड़ियों के लिए न्याय मांग रहा है. हम खुद चाहते हैं कि उनके साथ न्याय हो. अदालत की निगरानी में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जल्द ही चार्जशीट भी दाखिल हो जाएगी.

'जल्द करेंगे सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान': गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है. वह मामले में प्रशासन से और प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता से बात करेंगे और जल्द ही इसका समाधान कराएंगे. वहीं, टूटी सड़कों पर भी उन्होंने कहा कि पहले से सड़कें ठीक हो गई हैं. जल्द ही सभी सड़कों में सुधार कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.