ETV Bharat / state

अहंकारी हैं राहुल गांधी, कोर्ट के कहने पर नहीं मांगी माफी- बीजेपी नेता

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:41 PM IST

बीजेपी संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सुधा यादव ने शनिवार को गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणियां की. जिसको लेकर कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया.

Sudha Yadav on rahul gandhi
राहुल गांधी पर बरसीं सुधा यादव

अहंकारी हैं राहुल गांधी, कोर्ट के कहने पर नहीं मांगी माफी- बीजेपी नेता

गुरुग्राम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर जहां एक और कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा इसको कानूनी कार्रवाई बता रही है. देशभर में जहां कांग्रेस विरोध कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता राहुल गांधी को अहंकारी बता रहे हैं. गुरुग्राम में भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव ने कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है.

मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने वाले बयान में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई. जबकि बाद में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई और इसको लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा इस को कानूनी कार्रवाई करार दे रही है. भाजपा पालने में एंट्री बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव ने गुरुग्राम में शनिवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सुधा यादव ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया.

डॉ. सुधा यादव की माने तो राहुल गांधी ने एक बार नहीं कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी प्रधानमंत्री के ऊपर टिप्पणियां की हैं. जहां उन्होंने पहले चौकीदार चोर है जैसे बयान दिए थे. तो वहीं दूसरी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के लोकतंत्र पर भी सवालिया निशान खड़ा किया था. उन्होंने राफेल पर भी विवादित टिप्पणियां की है. यही कारण है कि राहुल गांधी के ऊपर यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी अहंकारी हैं. क्योंकि जब कोर्ट ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा तो उन्होंने माफी नहीं मांगी.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi disqualification: राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के खिलाफ SC में याचिका दायर

उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार की पॉलिसी का विरोध कर सकते हैं जिन पॉलिसी से वो सहमत नहीं होते. लोकतंत्र में ये विपक्ष का अधिकार है लेकिन निम्न स्तर पर जाकर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणियां का बिल्कुल भी उचित नहीं है. सुधा यादव ने कहा कि राहुल गांधी साल 2014 से लेकर आज तक प्रधानमंत्री के खिलाफ कई तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को अपनी गलती का एहसास है और शायद यही वजह है कि उन्होंने अभी तक हायर कोर्ट में अपील नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.