ETV Bharat / state

गैंस चैंबर में तब्दील हुआ गुरुग्राम, AQI पहुंचा 450 के पार

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:20 PM IST

गुरुग्राम की आबोहवा एक बार फिर दूषित हो गई है. मंगलवार को साइबर सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार रहा. जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत सहित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गैंस चैंबर में तब्दील हुआ गुरुग्राम

गुरुग्राम: गैस चैंबर में तब्दील हो चुका दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 के पार पहुंच गया.

जानलेवा हुई गुरुग्राम की हवा
गुरुग्राम की आबोहवा भी एक बार फिर दूषित हो गई है. मंगलवार को साइबर सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार रहा. जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत सहित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अगले दो दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पराली जलाने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ा है. प्रदूषण बढ़ने से पूरा इलाका स्मॉग की चपेट में है. अगले दो दिन बाद बारिश की संभावना है.

गुरुग्राम में AQI पहुंचा 450 के पार

ये भी पढ़िए: जानलेवा स्ट्रोक से हर साल भारत में होती हैं 8 लाख मौतें, जानिए कैसे हो सकता है बचाव

प्रदूषण का जिम्मेदार कौन?

हालांकि गुरुग्राम प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण के अधिकारी की माने तो गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर दूसरे शहरों से कम है. बेशक से जिला अधिकारी गुरुग्राम में प्रदूषण के स्तर को कम बता रहे हों लेकिन हालात अब भी नहीं सुधरे हैं.आंकड़ों पर गौर करें तो पराली और कूड़ा जलाने से ज्यादा प्रदूषण पुराने डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन से हो रहा है. जिसपर रोक लगाने में जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल जाते हैं.

Intro:गुरुग्राम-साइबर सिटी का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
आखिर कब प्रदूषण से लोगो को मिलेगी राहत
तापमान में गिरावट के चलते प्रदूषण के स्तर में हुई बढ़ोतरी-अधिकारी
प्रदूषण रोकने के लिए दर्जनों टीमों का गठन
गुरुग्राम में एहतियात के बदौलत ही बाकी शहरों से कम प्रदूषण-प्रदूषण बोर्ड अधिकारी

Body:गैस चैंबर में तब्दील हुई दिल्ली एनसीआर के आसमान से प्रदूषण के बादल साफ तौर पर देखे जा सकते है...सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी कई बीमारियों का प्रयाय बना प्रदूषण आखिर कम कैसे हो इसको लेकर जिला प्रसाशन से लेकर सरकार तक कड़ी मशक्कत कर रही है..... जहा पिछले दिनों प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई थी तो वहीं आज फिर प्रदूषण खतरनाक स्तर पर जा पहुचा है....आज एयर क़्वालिटी इंडेक्स 450 के पार जा पहुँचा है...जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...

बाइट=कुलदीप सिंह, अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गुरुग्राम

अधिकारी की माने तो प्रसाशन ने ग्रप का गठन किया है जिसके कई टीमें प्रदूषण फैलाने वालों पर छापेमारी कर रही है और उनपर कार्रवाई भी की जा रही है....हालांकि गुरुग्राम प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण के अधिकारी का कहना है कि गुरुग्राम में प्रदूषण के स्तर को बाकी शहरों के प्रदूषण के स्तर से कम है...वही अधिकारी अपनी और अपनी सरकार की नीतियों का हवाला दे रहे हैं...

बाइट=कुलदीप सिंह, अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गुरुग्राम
वॉक थ्रू- करन जयसिंहConclusion:बेशक से जिला अधिकारी गुरुग्राम में प्रदूषण के स्तर को कम बता रहे हों लेकिन हालात अब भी नही्ं सुधरे हैं....आंकड़ों पर गौर करें तो कूड़ा जलाने से ज्यादा प्रदूषण पुराने डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन से हो रहा है जिसपर रोक लगाने में जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल जाते हैं...आपको बता दें कि केवल दीपावली की वजह से ही नहीं बल्की गुरुग्राम में सालो भर प्रदूषण की स्थिति रहती है और प्रशासन ऐसे ही वायदों के सहारे लोगों को आश्वासन देती रहती है...वही जरूरत है कि प्रदूषण फैलाने वालों पर जिला प्रसाशन जल्द से जल्द ठोस कारर्वाई की करे...ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.