ETV Bharat / state

हरियाणा में पहलवानों के समर्थन में भाकियू और सामाजिक संस्थाओं का प्रदर्शन, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

author img

By

Published : May 7, 2023, 9:59 PM IST

रविवार को पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस और भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. भिवानी और फतेहाबाद में प्रदर्शनकारियों ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है.

congress and Bharatiya Kisan Union protest in Haryana
हरियाणा में खिलाड़ियों को समर्थन

फतेहाबाद: दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान रविवार को फतेहाबाद में शहर की लाल बत्ती चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. महिला कांग्रेस प्रभारी शिल्पा वर्मा सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों को इंसाफ नहीं मिलेगा तो लड़ते रहेंगे लड़ाई.

फतेहाबाद में रविवार को कांग्रेस ने धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पीएम खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं कर रहे. खिलाड़ियों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. महिला कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि जिला स्तर पर खिलाड़ियों के समर्थन में सभी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने खिलाड़ियों की बात नहीं मानी तो जरूरत पड़ने पर हरियाणा के हर जिले और विधानसभा से दल जंतर मंतर रवाना होगा और खिलाड़ियों का समर्थन करेगा.

इसी कड़ी में भिवानी में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खिलाड़ी जंतर मंतर पर लगभग 15 दिनों से धरना दे रहे हैं. मामले में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विपक्ष भी कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने व खिलाड़ियों को न्याय देने की मांग कर रहा है. लेकिन गिरफ्तारी न होने पर सरकार को घेरा जा रहा है.

भिवानी में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भगत सिंह चौक पर एक दिवसीय अनशन कर खिलाड़ियों को न्याय देने की मांग की गई. इस मौके पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार खिलाड़ियों के धरने को जाति पाती व धर्म में बांटकर उन्हें बदनाम कर रही है. सरकार खिलाड़ियों को धरने से उठाना चाहती है और यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण को बचाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा महिला खिलाड़ियों के साथ है. जब तक खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलता तब तक उनका सहयोग करेंगे. उन्होंने बृजभूषण को गिरफ्तार करने व महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की है. इसके साथ उन्होंने मांग पूरी न होने पर, हर वर्ग के साथ मिलकर दिल्ली कूच करने की चेतावनी भी दी है. चंडीगढ़ में ‌भी पहलवानों के समर्थन में लोगों ने केंडल मार्च निकाला. सेक्टर 47 में सैकड़ों की संख्या में नौजवान, महिलाओं, व बजुर्गो ने खिलाड़ियों को इंसाफ दिलाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.