ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां मार सके न कोई...वीडियो देखकर आप भी चौक जाएंगे

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 10:06 PM IST

फतेहाबाद में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की स्कूटी काफी दूर जाकर (Accident In Fatehabad) गिरी. जबकि टक्कर लगते ही महिला सीधे कार की छत से होते हुए सड़क पर आ गिरी. फिलहाल महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

Accident In Fatehabad
एक भयानक सड़क हादसा हो (Accident In Fatehabad) गया.

फतेहाबाद. जाको राखे साइयां मार सके न कोई, ये कहावत तो हमने सुनी ही होगी इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा. मौत के बिल्कुल पास आकर भी ये अपनी किस्मत से या कहें की अपनी सतर्कता के कारण बच निकली. वीडियो में दिख रही स्कूटी सवार महिला भयंकर दुर्घटना के बाद भी बाल-बाल बच गई.

वीडियो फतेहाबाद का है. मंगलवार को एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर हुए भयानक सड़क हादसा हो (Accident In Fatehabad) गया. हादसे में एक कार सवार ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को उड़ा डाला. हालांकि संयोग से महिला की जान बच गई. उसे तुरंत ही घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर की रहने वाली कल्पना नाम की महिला स्कूटी पर बाजार से वापस घर वापस लौट रही थी. वह अस्पताल के सामने से गुजरने लगी तो सामने से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मारकर स्कूटी को उड़ा डाला. प्रत्यक्षदर्शी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना शाम 6 बजे के आसपास की है. जब एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. आस-पास के लोगों ने महिला को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Karnal Road Accident: करनाल डायल-112 की वैन को दूर तक घसीटता ले गया ट्रक, एक पुलिसकर्मी की मौत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Feb 9, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.