ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम, भूपेंद्र हड्डा का सरकार पर निशाना, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें @ 9PM

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:59 PM IST

Top news haryana
हरियाणा की बड़ी खबरें

चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे बम मिलने पर पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इसी हेलीपैड का इस्तेमाल करते हैं. संदीप सिंह के द्वारा सीएम को अपना विभाग सौंपने पर भी मामला शांत नहीं हुआ है. संदीप सिंह की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पढ़ें रात 9 बजे तक की हरियाणा की बड़ी खबरें...

चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम, पुलिस ने किया इलाके को सील

चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे आम के बाग के अंदर बम मिलने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. बम मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. दोनों राज्यों के सचिवालय से कुछ ही दूरी पर बम मिला है. पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इसी हेलीपैड का इस्तेमाल करते हैं. (Bomb found behind CM helipad in Chandigarh)

जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: CM मनोहर लाल बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता

राजस्थान के सिरोही दौरे पर आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आबूरोड के ब्रह्माकुमारी (Haryana CM in Rajasthan) संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में कहा कि आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से नोटबंदी मामले में मिली क्लीन चिट पर विपक्ष के हमले को निराधार बताया. (molestation case against sports minister sandeep singh)

कोच से छेड़छाड़ मामला: आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए शुरू हुआ प्रदर्शन

हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर लगे छेड़छाड़ के आरोप में संदीप सिंह के द्वारा सीएम को अपना विभाग सौंपने पर भी मामला शांत नहीं हुआ है. संदीप सिंह की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी ने खेल मंत्री को (Aam Aadmi Party Protest in Kurukshetra) गिरफ्तार करने की मांग की है और संदीप सिंह को बर्खास्त करने को लेकर पुतला भी जलाया गया है. वहीं, कांग्रेस ने संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है.

जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: पीड़िता के समर्थन में धनखड़ खाप, खेल मंत्री को बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ आरोप में संदीप सिंह ने अपना विभाग सीएम को सौंप दिया है. वहीं, पीड़िता झज्जर जिले की धनखड़ खाप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उसके समर्थन में आ गई है.

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी! किरण चौधरी ने कहा- सभी मिलकर इकट्ठे चलते हैं तो पार्टी को मिलती है मजबूती

एक बार फिर से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होने वाली है, लेकिन इस बीच हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी भी सामने आ रही है. सोमवार को रोहतक पहुंचीं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

रोहतकः भूपेंद्र हड्डा का सरकार पर निशाना, कहा- बेरोजगारी में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा हरियाणा

रोहतक पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Opposition Leader Bhupinder Singh Hooda) ने सरकार को जमकर घेरा और सरकार की योजनाओं को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में हरियाणा अपना ही रिकॉर्ड (raised issue of unemployment in haryana) तोड़ रहा है. पांच लाख बुजुर्गों की पेंशन और 10 लाख बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड पर सरकार कैंची चला चुकी है.

Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने

SYL को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियो के बीच एक बार फिर से बैठक हो (Meeting on SYL issue) सकती है. केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह बैठक बुलाई है. 4 जनवरी को बैठक आयोजित हो सकती है.

चंडीगढ़ में नियम तोड़ने वालों को महंगी पड़ी नये साल की पार्टी, पुलिस ने दो रात में काटे 1317 चालान, कई गाड़ियां जब्त

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कुछ लोगों के लिए नये साल की पार्टी (New Year Party in Chandigarh) महंगी पड़ी. गलत पार्किंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और कई गैरकानूनी मामलों में पुलिस ने जमकर चालान काटे. वहीं ड्रिंक और ड्राइव के मामले में भी कई लोग पकड़े गये.

भिवानी नौरंगाबाद टोल से अवैध रूप से वसूली के विरोध में उतरे ग्रामीण, 4 गांव के लोगों ने SDM को सौंपा मांगपत्र

हरियाणा में भिवानी जिले के गांव कलिंगा, रेवाड़ीखेड़ा, सैय, ढ़ाणी हरसुख के ग्रामीणों ने धामाण खाप प्रधान ऋषिपाल के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर गांव नौरंगाबाद स्थित टोल से टोल शुल्क माफ करवाए जाने की मांग की. इस मौके पर धामाण खाप प्रधान ऋषिपाल ने कहा कि गांव नौरंगाबाद टोल द्वारा गांव कलिंगा, रेवाड़ीखेड़ा, सैय, ढ़ाणी हरसुख के ग्रामीणों से अवैध राशि वसूली जा रही है. जब इस बात का विरोध किया जाता है तो रोजाना झगड़े होते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो मजबूती के साथ आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस जिले में माइनस 1.3 डिग्री पहुंचा तापमान

हरियाणावासियों को फिलहाल ठंड और शीत लहर से राहत नहीं मिलेगी. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ज (Yellow Alert Regarding Weather in Haryana) जारी किया है. हरियाणा के मेवात इलाके में सोमवार को तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: जिला पार्षद ने बेटी के जन्म ​पर किया कुआं पूजन, भिवानी के वार्ड-5 की जिला पार्षद ने मनाया छठी कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.