ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में नियम तोड़ने वालों को महंगी पड़ी नये साल की पार्टी, पुलिस ने दो रात में काटे 1317 चालान, कई गाड़ियां जब्त

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:27 PM IST

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कुछ लोगों के लिए नये साल की पार्टी (New Year Party in Chandigarh) महंगी पड़ी. गलत पार्किंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और कई गैरकानूनी मामलों में पुलिस ने जमकर चालान काटे. वहीं ड्रिंक और ड्राइव के मामले में भी कई लोग पकड़े गये.

चंडीगढ़ में नये साल पर काटे गये चालान
चंडीगढ़ में नये साल पर काटे गये चालान.

चंडीगढ़: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में नये साल के जश्न में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना कई लोगों के लिए भारी पड़ा. शहर में नए साल के जश्न के चलते लोगों ने यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन भी किया. किसी भी अनहोनी के चलते पुलिस 31 दिसंबर से एक जनवरी की रात विशेष रूप से मुश्तैद रही. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने जमकर चालान (Challans Cut on New Year in Chandigarh) काटा. खासकर 31 जनवरी और एक जनवरी की रात को सबसे ज्यादा चालान काटे गये.

नए साल के जश्न के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात कई विशेष नाके लगाते हुए आम लोगों पर नजर रखी. 31 दिसंबर की रात पुलिस ने 60 शराबी पकड़े और 35 गाड़ियां जब्त कीं. इस दौरान कुल 1317 चालान किए गए. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को चंडीगढ़ में 418 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी.

Challans Cut on New Year in Chandigarh
चंडीगढ़ में नये साल पर काटे गये चालान

31 दिसंबर को कुल 38 नाके शहर में लगाए गए थे. दो दिन में कुल 85 लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने इन सभी के चालान कर दिए. गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर 269 लोगों के चालान कटे. इसके अलावा विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर दो दिन में 2358 चालान काटे गए और कुल 66 वाहन जब्त किए गए. इस तरह पुलिस ने सभी तरह के उल्लंघनों को मिलाकर 2358 चालान काटे.

31 दिसंबर की रात को 112 नंबर पर कई फोन आए जिसमें से 194 जगहों पर पुलिस पहुंची. ट्रैफिक पुलिस दफ्तर से जारी सूची में बताया गया कि पिछले दिनों में शहर में शांति बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से 36 जगह पक्के नाके लगाए गए थे. जिसके चलते 1317 लोगों के चालान काटे गए. लड़ाई झगड़े की 43, हादसे की 28, हुड़दंग के 9, पटाखे जलाने के दो, आग लगने की एक और अन्य तरह की कुल 111 घटनाएं सामने आईं. इन सभी जगहों पर पुलिस की पीसीआर पहुंची. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम घटनाएं हुईं. पिछली बार 228 घटनाएं हुई थी, जबकि इस बार 194 घटनाएं सामने आईं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम, पुलिस ने किया इलाके को सील

Last Updated :Jan 2, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.