ETV Bharat / state

फतेहाबाद: 56 किलोग्राम चूरापोस्त सहित तीन राजस्थान की महिलाएं काबू

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 4:49 PM IST

फतेहाबाद पुलिस ने 56 किलो चूरा पोस्त के साथ तीन महिलाओं और एक बच्चे को काबू किया है. महिलाएं बच्चों को अपने साथ इसलिए रखती थीं ताकि पुलिस को उन पर शक ना हो.

Three women were caught with 56 kg of sawdust
56 किलोग्राम चूरापोस्त सहित तीन महिलाएं काबू

फतेहाबाद: पुलिस ने बस स्टैंड के पास तीन महिलाओं के पास से 56 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है. इन महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था. पकड़ी गई महिलाएं राजस्थान के भरतपुर इलाके की रहने वाली हैं.

महिला नशा तस्कर पकड़ी गईं

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं पंजाब में चूरापोस्त तस्करी का काम करती हैं. इनमें से एक महिला अपने बच्चे को भी साथ रखती है. ताकि किसी को शक ना हो. जिस समय ये महिलाएं बस का इंतजार कर रही थीं. उसी समय पुलिस ने बस स्टैंड इलाके से इन्हें काबू किया.

56 किलोग्राम चूरापोस्त सहित तीन महिलाएं काबू

56 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद

फिलहाल पुलिस के द्वारा 56 किलोग्राम चूरापोस्त को कब्जे में लेकर महिलाओं पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

पकड़ी गई महिलाएं राजस्थान की रहने वाली

मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ी गईं महिलाएं राजस्थान के भीलवाड़ा से चूरापोस्त लाती हैं और पंजाब में इसकी तस्करी करती हैं. पुलिस द्वारा महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. तीन महिला और बच्चे को काबू कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- कैथल: पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी

Intro:फतेहाबाद पुलिस ने 56 किलो चूरा पोस्त के साथ तीन महिलाओं और एक बच्चे को किया काबू, अपने बच्चे को साथ रखती थी महिला तस्कर ताकि किसी को ना हो शक, राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली है तीनों महिलाएं, पंजाब के इलाकों में करती है चूरा पोस्त की तस्करी, पुलिस ने फतेहाबाद के बस स्टैंड से किया काबू, राजस्थान के भीलवाड़ा से लेकर आई थी चूरापोस्त, फतेहाबाद के बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी पकड़ी गई तस्कर, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया काबू।Body:फतेहाबाद पुलिस ने शहर के बस स्टैंड से महिला बैंक की तीन सदस्यों एक बच्चे को काबू किया है। पकडी गई महिलाओं से पुलिस ने 56 किलोग्राम चूरा पोस्ट बरामद की। पकड़ी गई महिलाएं राजस्थान के भरतपुर इलाके की रहने वाली है। यह महिलाएं पंजाब में चूरापोस्त तस्करी का काम करती हैं। इनमें से एक महिला अपने बच्चे को भी साथ रखती है ताकि किसी को शक ना हो। जिस समय यह महिलाएं बस का इंतजार कर रही थी उसी समय पुलिस ने बस स्टैंड इलाके से इन्हे काबू किया। फिलहाल पुलिस के द्वारा 56 किलोग्राम चूरा पोस्ट को कब्जे में लेकर महिलाओं पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं राजस्थान के भीलवाड़ा से चूरापोस्त लाती है और पंजाब में इसकी तस्करी करती है। पुलिस द्वारा महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। तीन महिला और बच्चे को काबू कर लिया गया है।
बाईट- शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.