फतेहाबाद में केटी कॉलेज के छात्रों में फिर हुई लड़ाई, छात्रों को बस से उतार कर पीटा

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:54 PM IST

Student clash in Fatehabad

फतेहाबाद के रतिया में छात्रों के दो गुटों में फिर मारपीट (Student clash in Fatehabad) हुई है. इस मारपीट में कई छात्र घायल हुये हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्र केटी कॉलेज रतिया के बताये जा रहे हैं.

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में बस पर हमले का मामला सामने आया है. कुणाल गांव के पास अज्ञात युवकों ने बस को रुकवा कर उसमें सवार छात्रों की पिटाई (Student clash in Fatehabad) की. इस मारपीट में कई छात्र घायल हुये हैं. जिनका रतिया के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि रतिया के केटी कॉलेज में स्टूडेंट्स (Ratiya KT College) के बीच लडाई हुई थी. कॉलेज में हुये विवाद के बाद दूसरे गुट के छात्रों ने बस को रुकवा लिया और छात्रों के साथ मारपीट की.

घायल छात्रों ने बताया कि कॉलेज में गांव चंदो कलां के छात्रों के साथ उनका झगड़ा हो गया था. उसी झगड़े का बदला लेने के लिए उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट करने वाले छात्र गांव चंदोकलां गांव के हैं. घायलों का कहना है कि कल रतिया के केटी कॉलेज में हुई बहस के बाद युवकों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. उनके हाथों में गंडासी से लेकर लाठी-डंडे तक थे. लाठी-डंडे से उनसे मारपीट (Student Beaten in Fatehabad) की गई.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन सरेआम बस को रुकवा कर छात्रों पर किया गया हमला कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह जरुर लगाता है. फिलहाल सभी छात्रों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हमले के बाद मारपीट का सिलसिला रुकने वाला नहीं है. जिन छात्रों पर हमला किया गया है वो बदला लेने के लिये जरुर आरोपी छात्रों गर हमला करेंगे.

इसलिये पुलिस को आने वाले दिनों में मुस्तैद रहना पड़ेगा. केटी कॉलेज में भी दोनों गुटों के छात्रों में फिर से झगड़ा हो सकता है. फिलहाल सभी घायल छात्र अस्पताल में दाखिल हैं. पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फतेहाबाद में दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म मामले में दोषी को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.