ETV Bharat / state

निजी स्कूलों ने विरोध जताते हुए सरकार से आठवीं तक के स्कूल को खोले जाने की मांग की

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:55 PM IST

fatehabad Private schools demand
fatehabad Private schools demand

फतेहाबाद में निजी स्कूलों ने करोना की आड़ में शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

फतेहाबाद: टोहाना में निजी स्कूलों ने करोना की आड़ में शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. संघ ने रोष मार्च निकाला इस मौके पर टोहाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल संचालक अपने साथ के स्टाफ को लेकर टोहाना के रतिया रोड होते हुए टोहाना के लघु सचिवालय में पहुंचे.

निजी स्कूलों ने विरोध जताते हुए सरकार से आठवीं तक के स्कूल को खोले जाने की मांग की

उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र स्थानीय प्रशासन को सौंपा जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा जाएगा. इस दौरान हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश प्रवक्ता विनय वर्मा ने कहा कि आज शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है जब देश में सभी तरह के संस्थान सुचारू चल रहे हैं तो ऐसे में करो ना की आड़ में शिक्षण संस्थाओं को बंद क्यों किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार, इस जिले में धड़ल्ले से लगीं कक्षाएं

उन्होंने सीधे सीधे सवाल खड़ा किया कि जब देश में कुंभ का मेला चल रहा है. तो स्कूलों को ही क्यों बंद किया जाए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि स्कूलों को अति शीघ्र खोला जाए ताकि शिक्षा बर्बाद होने से बच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.