प्राइमरी स्कूल रीओपन: पहले दिन 50 फीसदी से भी कम संख्या में पहुंचे छात्र

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 12:26 PM IST

Primary schools reopen in Haryana

हरियाणा में आज से पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के स्कूल (Primary schools reopen in Haryana) खुल गए हैं. इस दौरान कम ही बच्चे स्कूलों में पहुंचे.

फतेहाबाद: हरियाणा में आज से पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के स्कूलों (Primary schools reopen in Haryana) को खोल दिया गया है. राज्य में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. फतेहाबाद के स्कूलों में पहले दिन कम बच्चे ही क्लास में पहुंचे. अभिभावक बच्चों के साथ मास्क लगाकर स्कूल में पहुंचे और स्कूल प्रशासन की तरफ से कोविड को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया.

इस बीच फतेहाबाद के स्कूलों (Fatehabad School Covid Rules) में पुख्ता इंतजाम मिले. बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल में आने की अनुमति दी जा रही है. शिक्षा विभाग ने 50% संख्या के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है. क्लास में एक बेंच पर एक बच्चे के ही बैठने की अनुमति है. जिले में स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद स्कूल में एंट्री दी जा रही है. लगातार बच्चों के हाथों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

भले ही शिक्षा विभाग ने 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ प्राइमरी स्कूलों को खोलने का फैसला किया हो. लेकिन अब भी अभिभावकों को बच्चों के बीच कोरोना के लेकर डर देखा जा रहा है. ज्यादातर अभिभावक अब भी बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Primary School Reopen: पहली से तीसरी कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, इन नियमों की पालना जरूरी

फतेहाबाद सरकारी प्राइमरी स्कूल की इंचार्ज प्रवीण रानी ने बताया कि आज से सरकार के आदेशों के बाद कक्षा पहली से तीसरी तक की क्लास से शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोरोना नियमों लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. बच्चों से मास्क लगाकर आने की अपील की गई है. क्लासरूम को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.