ETV Bharat / state

फतेहाबाद के गांव भट्टू बुहान में मिले ऐतिहासिक मनके, पुरातत्व विभाग ने की जांच शुरू

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:49 PM IST

फतेहाबाद के गांव भट्टू बुहान में भारी बारिश के चलते खेत में से मिट्टी हट गई. जिसके बाद ऐतिहासिक मनके मिले हैं. सेफ्टी इंजीनियर की माने तो ये मनके किसी कीमती पत्थर के हो सकते हैं.

फतेहाबाद के गांव भट्टू बुहान में मिले ऐतिहासिक मनके
फतेहाबाद के गांव भट्टू बुहान में मिले ऐतिहासिक मनके

फतेहाबाद: जिले के गांव भट्टू बुआन में कर्णकोट स्थल पर बरसात के दौरान जमीन से पुराने मनके निकले हैं. बताया जा रहा है कि ये मनके कीमती पत्थर के हैं. सेफ्टी इंजीनियर अजय कुमार ने जमीन से कीमती पत्थर, मनके और अन्य सामान मिलने की जानकारी डीसी धीरेंद्र खड़गटा और पुरातत्व विभाग हरियाणा की उपनिदेशक डॉ. बुनानी भट्टाचार्य को दी है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव भट्टू बुहान में पहले भी ऐतिहासिक सामग्री मिल चुकी है. पुरातत्व विभाग द्वारा इस जगह को अपने अधीन लेने की प्रकिया चल रही है. विभाग ने कुल 9 एकड़ जगह अधिग्रहण करनी है.

फतेहाबाद के गांव भट्टू बुहान में मिले ऐतिहासिक मनके, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिरसा: जिला प्रशासन ने मांगी 5 लाख की सिक्योरिटी, दुकानदारों ने दुकानें बंद कर किया विरोध

सेफ्टी इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बरसात के बाद मिट्टी हटने से खेत में काले रंग, सफेद रंग, असमानी और सफेद रंग से बने मनके मिले हैं. उनका मानना है कि ये मनके किसी कीमती पत्थर के हो सकते हैं.

उन्होंने ने बताया कि बरसात के दौरान मिट्टी हटने से मनके मिलना आम बात है. मिट्टी हटने से कुछ मकानों की दीवारे भी निकली है. मामले से पुरातत्व विभाग को अवगत करवा दिया गया है. पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक डॉ. बुनानी भट्टाचार्य ने बताया कि बरसात के दौरान कर्णकोट से कुछ मनके और अन्य पत्थर का सामान मिला है, जिसकी जांच की जाएगी.

Intro:फतेहाबाद के गांव भट्टू बुआन में कर्णकोट स्थल पर बरसात के दौरान जमीन से पुराने मनके निकले हैं। ये मनके कीमती पत्थर के बताए गए हैं। सेफ्टी इंजीनियर अजय कुमार ने जमीन से कीमती पत्थर, मनके और अन्य सामान मिलने की जानकारी डीसी धीरेंद्र खड़गटा, पुरातत्व विभाग हरियाणा की उपनिदेशक डाॅ. बुनानी भट्टाचार्य को दी है। Body:फतेहाबाद के गांव भट्टू बुआन में कर्णकोट स्थल पर बरसात के दौरान जमीन से पुराने मनके निकले हैं। ये मनके कीमती पत्थर के बताए गए हैं। सेफ्टी इंजीनियर अजय कुमार ने जमीन से कीमती पत्थर, मनके और अन्य सामान मिलने की जानकारी डीसी धीरेंद्र खड़गटा, पुरातत्व विभाग हरियाणा की उपनिदेशक डाॅ. बुनानी भट्टाचार्य को दी है।

इस जगह पर पहले भी ऐतिहासिक सामग्री मिल चुकी है। पुरातत्व विभाग द्वारा इस जगह को अपने अधीन लेने की प्रकिया चल रही है। विभाग ने कुल 9 एकड़ जगह अधिग्रहण करनी है। सेफ्टी इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बरसात के बाद मिट्टी हटने से गांव के प्रकाश कुमार के खेत से बरसात के दौरान मिट्टी हटने से खेत में काले रंग, सफेद रंग,असमानी व सफेद रंग से बने मनके मिले हैं।

ये कीमती पत्थर के हैं। उनके पास ही दो कोड़ियां, अन्य पत्थर का सामान मिला है। उन्होंने ने बताया कि बरसात के दौरान मिट्टी हटने से मनके मिलना आम बात है। मिट्टी हटने से कुछ मकानों की दीवारे भी निकली है। मामले से पुरातत्व विभाग को अवगत करवा दिया है। पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक डाॅ. बुनानी भट्टाचार्य ने बताया कि बरसात के दौरान कर्णकोट से कुछ मनके और अन्य पत्थर का सामान मिला है। जिसकी जांच की जाएगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.