ETV Bharat / state

फतेहाबाद नगर परिषद की लापरवाही, जवाहर चौक बना डंपिंग ग्राउंड, दुकानदारों का फूटा गुस्सा

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:55 PM IST

Fatehabad Jawahar Chowk became dumping ground
फतेहाबाद का जवाहर चौक बना डंपिंग ग्राउंड

फतेहाबाद नगर परिषद की लापरवाही के कारण शहर का सबसे व्यस्त जवाहर चौक इन दिनों कूड़ा चौक बन गया है. बरसात के कारण (garbage at Jawahar Chowk Fatehabad) चौक पर पड़ी गंदगी से बदबू फैल रही है. जिसके विरोध में दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

फतेहाबाद: शहर का सबसे व्यस्तम जवाहर चौक कूड़ा चौक बन गया है. यहां पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं (garbage at Jawahar Chowk Fatehabad) जिससे पूरे बाजार में बदबू फैली रही है. दुकानदारों ने चौक पर फैली इस गंदगी को लेकर जमकर नगर परिषद के विरूद्ध नारेबाजी की और जवाहर चौक से डीएसपी रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम लगा दिया. दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद के सफाई कर्मी यहां कूड़ा फेंक कर चल जाते हैं. जिससे उनको परेशानी होती है.

दुकानदारों ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई साल से नगर परिषद के सफाई कर्मी यहां कुड़ा डाल रहे हैं. पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात से हाल खराब हो गए हैं. समाज सेवी हरदीप सिंह ने कहा कि (shopkeeper protest in fatehabad) अगर दो तीन दिन में गंदगी साफ नही की गई तो उन्हें पता है कि इसे कहां फेंकना है. उनका इशारा गंदगी नगर परिषद के कार्यलय में फेंकने का है. दुकानदारों के विरोध के बाद सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा भी पहुंचे.

उन्होंने विरोध कर रहे दुकानदारों का समझा कर शांत किया. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण डंपिंग साइट का रास्ता दलदल बन गया है और वहां गाड़ियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि चिल्ली की तरफ जाने वाली गली के किनारे पर डंपिंग प्वाइंट बना हुआ है. गली पिछले दिनों बरसाती पानी की निकासी के लिए डिस्पोजल टेंक तक पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ दी गई थी. जिसके कारण डंपिंग ग्राउंड का रास्ता बंद हो गया था. 7 दिन में गली बन जाएगी और फिर कोई परेशानी नहीं आएगी. दुकानदारों और नगर परिषद कर्मचारियों ने चौक पर कूड़ा ने फेंकन की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.