ETV Bharat / state

फतेहाबाद: अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्षदों ने नगर परिषद पर जड़ा ताला

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 5:19 PM IST

पार्षदों ने लगाया नगर परिषद पर जड़ा ताला

नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर परिषद पर ताला जड़ दिया. इसके साथ ही पार्षदों ने धरना प्रदर्शन भी किया. पार्षदों ने मांगे पूरी ना होने तक धरना प्रदर्शन चलते रहने की धमकी दी.

फतेहाबाद: नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते नगर के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. जिसके विरोध में नगर परिषद पर ताला जड़ कर पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्षदों का कहना है कि अधिकारी टेंडर पास कराने के लिए कमीशन लेते हैं.

पार्षदों ने लगाया नगर परिषद पर जड़ा ताला, किया धरना प्रदर्शन

टेंडर रद्द किए गए

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि एक्सईएन ने 5 पर्सेंट कमीशन ना मिलने पर सभी टेंडर रद्द कर दिए. पार्षदों ने इसके विरोध में अधिकारियों को बन्धक बना लिया. पार्षदों ने नगर परिषद के सामने धरना देकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

परिषद में ताला जड़ा गया

इसके बाद पार्षदों ने अधिकारियों को परिषद से बाहर निकालकर परिषद में ताला जड़ दिया. धरना देकर नारेबाजी कर रहे पार्षदों ने आरोप लगाया कि फतेहाबाद नगर परिषद में नियुक्त अधिकारी नगर परिषद को भ्रष्टाचार का 'अड्डा' बना चुके हैं.

अधिकारियों पर आरोप

आरोप है कि नगर परिषद के एक्सईएन, एमई सहित तमाम बड़े अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदारों से विकास कार्यों का ठेका देने के लिए कमीशन की डिमांड करते हैं. अगर ठेकेदार कमीशन नहीं देते हैं तो टेंडर रद्द कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: BREAKING: खेड़की दौला टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी के साथ मारपीट का मामला आया सामने, देखें वीडियो

पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की इस भ्रष्टाचार नीति के चलते शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. पार्षदों के आरोपों पर नगर परिषद के चेयरमैन दर्शन नागपाल ने भी मुहर लगाते हुए कहा कि कई पार्षदों के पास अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के सबूत मौजूद हैं.

सीएम से करेंगे मुलाकात

चेयरमैन ने कहा इस बात को लेकर उन्होंने सम्बन्धित मंत्री को शिकायत पत्र भी लिखा है. लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. चेयरमैन दर्शन नागपाल ने कहा कि 5 सितम्बर को इस मामले में सीएम से भी मिलेंगे और अपनी बात को उनके सामने रखेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर उन्हें डीसी की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलता है तो वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Intro:फ़तेहाबाद में भ्रष्टाचार का 'अड्डा' बना नगरपरिषद, अफसरों पर कमिशन मांगने का आरोप लगा पार्षदों ने मिलकर परिषद पर दिया ताला ताला, नगरपरिषद पर ताला जड़कर पार्षदों ने धरना देकर की नारेबाजी, पार्षद बोले- अधिकारी विकासकार्यों के नहीं होने दे रहे टेंडर, मांग रहे हैं कमीशन, एक्सईएन ने 5 पर्सेंट कमीशन नहीं मिलने पर सभी टेंडर किये रदद्, नगर परिषद के चैयरमेन बोले- अधिकारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार, नहीं होने दे रहे टेंडर, मंत्री को लिखा गया है, सीएम से भी करेंगे मुलाकात।Body:फतेहाबाद नगर परिषद ने आज अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के चलते विकास कार्यों को पूरा करने में बाधा उत्पन्न करने को लेकर शहर भर के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों को बंधक बना लिया। पार्षदों ने नगर परिषद के सामने धरना देकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं बाद में सभी अधिकारियों को कार्यालयों से बाहर निकालकर नगर परिषद पर ताला जड़ दिया। धरना देकर नारेबाजी कर रहे पार्षदों ने आरोप लगाया कि फतेहाबाद नगर परिषद में नियुक्त अधिकारी नगर परिषद को भ्रष्टाचार का 'अड्डा' बना चुके हैं। आरोप है कि नगर परिषद के एक्सईएन, एम.ई सहित तमाम बड़े अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदारों से विकास कार्यों का ठेका देने के लिए कमीशन की डिमांड करते हैं और ठेकेदारों द्वारा या कमीशन नहीं देने पर टेंडर रद्द कर दिया जाता है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की इस भ्रष्टाचार नीति के चलते शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं और जनता परेशान है। पार्षदों के आरोपों पर नगर परिषद के चेयरमैन दर्शन नागपाल ने भी मुहर लगाते हुए कहा कि कई पार्षदों के पास अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के सबूत मौजूद हैं और इन सब बातों को ध्यान में रखकर वह खुद भी इस बाबत मंत्री को लिखित शिकायत भेज चुके हैं। चेयरमैन ने बताया कि अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं और विकास कार्यों के टेंडर जानबूझकर रद्द कर रहे हैं। दर्शन नागपाल ने कहा कि अभी तक अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इस मामले को लेकर पास सितंबर को वह फतेहाबाद में सीएम से मुलाकात कर उनके सामने पूरा मामला रखेंगे। वहीं जब तक भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का डीसी की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और नगर परिषद पर ताला जड़ा रहेगा। नगर परिषद पर ताला जड़ने के बाद आज दिन भर आम लोगों के काम प्रभावित रहे।
बाईट : रंजीत ओढ़, पार्षद प्रतिनिधि फ़तेहाबाद।
बाईट : दर्शन नागपाल, चैयरमेन, नगर परिषद, फतेहाबाद।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.