फतेहाबाद: यूरिया की कालाबाजारी से गुस्साए किसानों ने की नारेबाजी, अधिकारियों ने जब्त किया दुकानदार का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:51 PM IST

Urea Black marketing in Fatehabad

फतेहाबाद में यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर किसानों ने शनिवार को अनाज मंडी के पास एक खाद की दुकान के बाहर जमकर नारेबाजी (Urea Black marketing in Fatehabad) की. किसानों का आरोप है कि दुकानदार केवल अपने चहेतों को ही यूरिया खाद दे रहा है जबकि कई किसानों को खाद मिल ही नहीं पा रही.

फतेहाबाद: हरियाणा में यूरिया को लेकर मारामारी जारी (Urea shortage in Haryana) है. शनिवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी की कई फर्मों के बाहर यूरिया के लिए लाइनों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं. आए दिन लग रही लंबी लाइनों से परेशान होकर किसानों ने कई फर्मों पर जमकर हंगामा किया. यहीं नहीं किसानों द्वारा यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई.

किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग और चहेतों को ही बांटने के आरोप लगाए. किसानों का कहना है कि व्यापारी के पास सौ टन यूरिया आई है, लेकिन इक्का-दुक्का किसानों को ही यूरिया देकर दुकानदार ने यूरिया खत्म होने का बहाना बना दिया है. बताया जा रहा है कि आज अनाज मंडी की दो-तीन फर्मों पर भट्टू में लगे रैक से यूरिया पहुंची तो किसान सुबह ही इन फर्मों के बाहर लाइनों में लग गए. दोपहर तक काफी किसानों को यूरिया न मिली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- हरियाणा में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं, विपक्ष ने गलत प्रचार कर फैलाया भ्रम

मामले की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग के एसडीओ अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. उनकी उपस्थिति में यूरिया बांटने को कहा तो एक फर्म ने अधिकारियों के सामने यूरिया बांटने से मना कर दिया. कृषि विभाग के एसडीओ ने दुकान के रिकॉर्ड को जब्त कर लिया. एसडीओ का कहना यूरिया खाद के असमान वितरण का मामला सामने आया है. कई किसानों को यूरिया खाद ज्यादा दे दी गई है. दुकानदार के रिकॉर्ड को जब्त करके मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.