ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने लगाई असेंबली, इन चार प्रस्तावों को किया पास, आंदोलन की चेतावनी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 8:11 PM IST

Employees protest in Fatehabad: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की तर्ज पर फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर सर्व कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने चार प्रस्ताव पास किए. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

Employees protest in Fatehabad
Employees protest in Fatehabad

फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने लगाई असेंबली

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की तर्ज पर फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ ने असेंबली लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर सर्व कर्मचारी संघ ने चार प्रस्ताव पास किए. कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन नीति को लागू करना, जल्द से जल्द हरियाणा में सरकारी भर्ती निकालने की मांग की.

कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन वहां पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की जाती. इसलिए सर्व कर्मचारी संघ के द्वारा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर इस प्रकार के असेंबली कार्यक्रम का आयोजन करके खुद प्रस्ताव पास किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव पास किए गए हैं.

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जो प्रस्ताव उन्होंने पास किए हैं. उन पर जनप्रतिनिधियों जैसे- सरपंच, पार्षदों की सहमति ली जाएगी और उसके बाद वो प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे. वहीं 4 फरवरी को बड़ी रैली करके सर्व कर्मचारी संघ इन मांगों को पूरा करने का सरकार पर दबाव बनाएगा. जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती, कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा.

कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. 4 फरवरी को रैली का स्थान अभी तय करना बाकी है. स्थान तय होने के बाद राज्यस्तरीय रैली की जाएगी. जिसमें आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी. अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आगामी चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा. बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को प्रचार करने तक नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में सीईटी, टीजीटी और ग्रुप सी-डी के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें- हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें- करनाल में आंगनवाड़ी वर्करों का विशाल प्रदर्शन, जल्द मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.