ETV Bharat / bharat

हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 2:34 PM IST

हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम के समर्थन में खाप पंचायतें उतर आई हैं. खाप पंचायतों का कहना है कि नीलम पढ़ी-लिखी लड़की है उसे जल्द से जल्द रिहा किया जाए. संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली हरियाणा के जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली नीलम अभी पुलिस ने हिरासत में है. वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी ने गुरुग्राम में इसकी योजना बनाई थी. (Haryana Woman Arrested In Parliament Security Breach Case)

Haryana Woman Arrested In Parliament Security Breach Case
Haryana Woman Arrested In Parliament Security Breach Case

हरियाणा के जींद की रहने वाली है संसद के बाहर हंगामा करने वाली महिला नीलम, परिजन बोले- उसका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं

हिसार/जींद: संसद हमले की बरसी पर सदन के अंदर और बाहर हंगामे के कारण देशभर में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, इस बीच हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने हरियाणा की रहने वाली नीलम के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. खाप पंचायतों ने नीलम को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है.संसद के बाहर कलर गैस छोड़कर नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने नीलम को हिरासत में लिया है.

नीलम के पक्ष में खाप पंचायतें: संसद हमले की बरसी पर 13 दिसंबर को संसद के बाहर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम को हिरासत में लिया है. लेकिन, अब जींद की खाप पंचायतें नीलम के समर्थन में उतर आई हैं. खाप पंचायतों ने नीलम पर लगे UAPA हटाने की मांग की है. खाप पंचायतों का कहना है कि नीलम ने जो किया वह सही किया. इसके साथ ही खाप पंचायतों ने सरकार से नीलम को जल्द रिहा करने की मांग की है. खाप का कहना है कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है. वह तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने में आती थी. नीलम जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने में भी शामिल हुई थी. अब वह बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है. आज उचाना कलां में पंचायत होगी और आगामी रणनीति को लेकर फैसला लिया जाएगा.

संसद के बाहर हंगामा करने पर पुलिस हिरासत में नीलम: सभी को सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया. दिल्ली में संसद में सिक्योरिटी ब्रिच के मामले में हरियाणा की जींद की रहने वाली जिस लड़की नीलम को संसद के बाहर से हिरासत में लिया गया है, उसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. नीलम की यह वीडियो जींद में किसानों के आंदोलन में उनको संबोधित करते हुए बताई जा रही है. इसमें वह कह रही है 'बीजेपी चल रही है तो हम सत्ता परिवर्तन करेंगे या हम कांग्रेस को लाएंगे या आईएनएलडी को लाएंगे. बीजेपी जितनी क्रूर है, दूसरी पार्टियां इतना क्रूर नहीं है. दूसरी पार्टियां उतना क्रूर नहीं है. वह थोड़ा बहुत जो गरीब और किसान है वह उनकी कुछ बातें समझती है. उनका हमारी आजादी में गहनता से योगदान रहा है.'

  • Neelam Azad who breached security in Parliament was seeking votes for Congress and INLD.

    Now you'll see suddenly Congress defending her and asking Govt to not take action against her. pic.twitter.com/Ufz1yM5Hww

    — Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिसार में रहकर पढ़ाई कर रही है लीलम: संसद के बाहर से जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनमें से एक महिला है. इनमें से एक की पहचान 25 साल के अनमोल शिंदे के रूप में हुई है. जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, महिला की पहचान 42 साल की नीलम के रूप में हुई है. हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली बताई जा रही है. नीलम फिलहाल हिसार में रहकर पढ़ाई कर रही है. नीलम हिसार रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है.

नीलम के परिजनों ने बताया कि हिसार के पीजी में रहकर नीलम हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि नीलम जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है. नीलम के भाई ने बताया कि नीलम हिसार में पढ़ाई करती है. सुबह ही उनकी नीलम से बात हुई थी. तब भी उसने ऐसा कुछ नहीं बताया. हमें भी टीवी पर न्यूज देखकर इस बारे में पता चला है. उसने ऐसा क्यों किया. ये तो उससे मिलने के बाद ही पता चल पाएगा.

नीलम हिसार में पढ़ाई करती है. वो किसी पार्टी से नहीं जुड़ी है. संसद में उसने ऐसा क्यों किया. इसके बारे में उससे मिलने के बाद ही पता चलेगा. मेरे पास बड़े भाई का फोन आया था. उसने टीवी पर देखा तो मुझे बताया. 12 दिसंबर को वो घर से हिसार के लिए गई थी. आज भी उससे बात हुई थी. रोजाना की तरह नॉर्मल की बातचीत हुई.-राम निवास, नीलम का भाई

गुरुग्राम में इकट्ठा हुए थे आरोपी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये भी पहले गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर में इकट्ठा हुए. करीब 5 से 6 लोगों ने यहां योजना बनाई और फिर इस वारदात को अंजाम दिया. बताया ये भी जा रहा है कि इन सभी की पहचान एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए हुई. चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकि दो की गिरफ्तारी होना बाकी है. चारों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम क्यों दिया. अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.

मामले में राजनेताओं की प्रतिक्रिया: इस मामले पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. ज्ञानचंद गुप्ता ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में जो चूक हुई है. वो चिंता का विषय है. लोकसभा हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा है. उसके अंदर कुछ विघटनकारी तत्व, षड्यंत्रकारी तत्व जिस प्रकार की चीजों को अंजाम देते हैं, उनके ऊपर सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है. मुझे यकीन है इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- संसद भवन के बाहर महिला और पुरुष ने की नारेबाजी, छोड़ा कलर स्मोक, पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ें- लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स, सांसदों ने पकड़ा

Last Updated : Dec 14, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.