ETV Bharat / state

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत

author img

By

Published : May 20, 2021, 8:08 AM IST

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौर में इस अभियान के तहत सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनेटाइजर की बोतलें और सोडियम हाइपरक्लोराइड का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत की है.

congress-general-secretary-randeep-surjewala-launches-seva-and-samarpan-campaign-in-fatehabad
फतेहाबाद:कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत

फतेहाबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस ने ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत की है. बता दें कि कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने फतेहाबाद पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की है. रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी कांग्रेस अभियान चला रही है. कांग्रेस के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बांटे जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के टूल किट के बयान को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अकेले ट्विटर ट्विटर खेलने से काम नहीं चलेगा. सुरजेवाला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए.

फतेहाबाद:कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत

मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा. कोरोना महामारी में कांग्रेस के द्वारा आम लोगों की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने में फेल साबित हुई: रणदीप सुरजेवाला

बता दें कि ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट, लेकिन उनकी ऑक्सीजन कहां गई?- रणदीप सुरजेवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.