ETV Bharat / state

टोहाना में व्यापारी कर रहा था गेहूं खरीद में मार्केट फीस की चोरी, चढ़ा सीएम फ्लाइंग के हत्थे

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 1:58 PM IST

CM flying raid in Fatehabad
CM flying raid in Fatehabad

शनिवार देर रात को टोहाना में सीएम फ्लाइंग (CM flying raid in Fatehabad) की टीम ने एक राइस शेलर में औचक निरीक्षण करने के इरादे से छापामार कार्रवाई की.

फतेहाबाद: टोहाना में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार देर रात को एक राइस शेलर में छापामार (CM flying raid in Fatehabad) कार्रवाई की. राइस शेलर में अवैध रूप से भारी मात्रा में गेहूं रखा गया था. जब टीम ने गेहूं की जांच की तो यहां पर करीब 1050 क्विंटल गेहूं का रिकार्ड नहीं मिला. फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने जांच पड़ताल के बाद संबंधित फर्म से जुर्माने सहित मार्केट फीस वसूल की है. सीएम फ्लाइंग टीम की इस कार्रवाई के बाद पूरी मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि टोहाना में चंडीगढ़ रोड पर एक राइस शेलर में अवैध रूप से भारी मात्रा में गेहूं रखा गया है. जिसकी कोई मार्केट फीस नहीं भरी गई. इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में मार्केट कमेटी टोहाना के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की. जब राइस शेलर में जांच की तो यहां पर 1050 क्विंटल गेहूं मिला. जब इसके दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी दिखाने को राजी नहीं हुआ. जब मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मार्केट फीस के बारे में जांच की तो पता चला कि इसकी मार्केट फीस तक नहीं भरी गई थी.

ये भी पढ़ें- सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग की छापेमारी, 20 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद

सीएम फ्लाइंग की पूछताछ में पता चला कि यह गेहूं किसी मंडी व्यापारी द्वारा यहां रखा गया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने संबंधित व्यापारी को तलब कर पूछताछ की और गेहूं पर मार्केट फीस सहित जुर्माना की राशि एक लाख 6 हजार 676 रुपये की रसीद व्यापारी को दी. सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा समय-समय पर इस तरह के औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.