ETV Bharat / state

फतेहाबाद: एनजीओ ने लगाए उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लापरवाही बरतने के आरोप

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:28 PM IST

Charges of negligence at Umesh ultrasound center
उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगे लापरवाही के आरोप

अनीता वर्मा ने आरोप लगाए कि उमेश शर्मा पीएनडीटी एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक भी काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसको लेकर वो सीएमओ को शिकायत दे चुकी हैं और संस्था विभाग को भी शिकायत भेज रही हैं लेकिन सीएमओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

फतेहाबाद: जिले में परिवर्तन नामक एनजीओ की ओर से आज निजी होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता वर्मा ने नागरिक अस्पताल के पास स्थित उमेश अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लापरवाही के आरोप लगाए.

प्रेस वार्ता में सुनीता वर्मा ने कहा कि उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डॉ. उमेश शर्मा मरीजों की अल्ट्रासाउंड के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि उमेश शर्मा इससे पहले बालाजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में तैनात थे. वहां पर भी उनके संबंध में कई महिलाओं ने शिकायतें दी थी और आरोप लगाए थे कि उमेश शर्मा का व्यवहार महिलाओं के प्रति ठीक नहीं है.

उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगे लापरवाही के आरोप

अनीता वर्मा ने आरोप लगाए कि उमेश शर्मा पीएनडीटी एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक भी काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसको लेकर वो सीएमओ को शिकायत दे चुकी हैं और संस्था विभाग को भी शिकायत भेज रही हैं लेकिन सीएमओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं इस मामले में जब डॉक्टर उमेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका अपने पार्टनर के साथ विवाद चल रहा है. जोकि मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और रंजिश के चलते उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

Intro:फतेहाबाद में परिवर्तन नामक एनजीओ की ओर से की गई प्रेस वार्ता, नागरिक अस्पताल के पास उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगाए गए लापरवाही बरतने के आरोप, परिवर्तन एनजीओ का कहना है इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी है शिकायत, पीएनडीटी एक्ट के नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं। उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक, वहीं जिन सेंटर संचालक पर लगा आरोप उनका कहना सभी आरोप है निराधार, डॉ उमेश शर्मा का कहना उनका आपके पार्टनर के साथ कोर्ट में चल रहा है विवाद इसी रंजिश को लेकर लगाए जा रहे हैं आरोप।

Body:

फतेहाबाद में परिवर्तन नामक एनजीओ की ओर से आज निजी होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिस में परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता वर्मा ने नागरिक अस्पताल के पास स्थित उमेश अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रेस वार्ता में सुनीता वर्मा ने कहा कि उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डॉ उमेश शर्मा मरीजों की अल्ट्रासाउंड के दौरान लापरवाही बरत रहे। उन्होंने बताया कि उमेश शर्मा इससे पहले बालाजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में तैनात थे। वहां पर भी उनके संबंध में कई महिलाओं ने शिकायतें दी थी और आरोप लगाए थे कि उमेश शर्मा का व्यवहार महिलाओं के प्रति ठीक नहीं है। अनीता वर्मा ने आरोप लगाए कि उमेश शर्मा पीएनडीटी एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक भी काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर वह सीएमओ को शिकायत दे चुकी है और संस्था विभाग को भी शिकायत भेज रही है। लेकिन सीएमओ ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं इस मामले में जब डॉक्टर उमेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका अपने पार्टनर के साथ विवाद चल रहा है। जो कि मामला कोर्ट में लंबित है। उन्होंने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और रंजिश के चलते उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
बाईट- परिवर्तन एनजीओ की अध्यक्षा व एडवोकेट सुनीता वर्मा।
बाईट- उमेश शर्मा संचालक, उमेश अल्ट्रासाउंड सेंटर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.