Celebration Bhattu Kalan Police Station: गृह मंत्री अमित शाह से सम्मानित होने के बाद भट्टू कलां थाना पहुंचे प्रभारी, थाने में जश्न का माहौल

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:19 PM IST

celebration-bhattu-kalan-police-station-incharge-reached-police-station

हरियाणा के फतेहाबाद जिला का भट्टू कलां थाना देशभर में टॉप 3 (bhattu kalan police station in top three) आने पर शनिवार को थाना इंचार्ज के देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया. रविवार को थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ टॉफी लेकर भट्टू थाना पहुंचे (Station incharge reached Police station), इस मौके पर भट्टू कलां थाने में जश्न (celebration bhattu kalan police station) मनाया गया.

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिला का भट्टू कलां थाना (bhattu kalan police station) देशभर में बेहतर पुलिसिंग सुविधा और सौन्दर्यीकरण के चलते टॉप 3 में आया है. भट्टू कलां थाना देशभर में टॉप 3 (bhattu kalan police station in top three) में आने पर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भट्टू कलां थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ को लखनऊ में ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया. वहीं इससे पहले डीजीपी एवं एसपी द्वारा भी भट्टू कलां थाना देशभर में टॉप 3 में आने पर बधाई दी. आज भट्टू कलां थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ टॉफी लेकर भट्टू थाना पहुंचे (incharge reached Police station), जहां पर भट्टू के अनेक मौजीज लोगों और पुलिस कर्मचारियों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.

भट्टू कलां थाना वापस पहुंचे प्रभारी की खुशी में ढोल नगाड़ों की थाप पर पुलिसकर्मी जमकर नाचे और टॉप 3 में रहने का भट्टू कलां थाने में जश्न (celebration bhattu kalan police station) मनाया. इस अवसर पर अमित शाह से सम्मानित भट्टू कलां थाना प्रभारी (Bhattu Kalan police station in-charge honored with Amit Shah) ओम प्रकाश चुघ ने सभी थाना कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया और कहा कि यहां पर बेहतर पुलिस सुविधा जनता को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे. ओम प्रकाश चुघ ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है और वह इसके लिए हरियाणा के डीजीपी और फतेहाबाद के एसपी सहित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं. ओम प्रकाश चुघ ने कहा कि उनके साथी कर्मचारियों के द्वारा उनका सहयोग किया गया यही कारण रहा कि उनका थाना देशभर में तीसरे स्थान पर आया है.

अमित शाह से सम्मानित होने के बाद भट्टू कलां थाना पहुंचे प्रभारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- देश के टॉप-3 थानों में शामिल हुआ हरियाणा का भट्टू कलां थाना

आपको बता दें कि भट्टू थाना की बिल्डिंग कहने को तो थाना है, लेकिन खूबसूरत गार्डन से कम नहीं है. थाने में चारों तरफ फूल पौधे और साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. जिसके चलते बीते दिनों केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से आई टीम ने इस थाना को टॉप टीम में चुना था. पूरे क्षेत्र में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है. बता दें कि पिछली बार करनाल जिले का तरावड़ी थाना (Tarawadi police station of Karnal) टॉप फाइव रैंकिंग में रहा था.

ये पढे़ं- Swachh Survekshan-2021: देश में हरियाणा को मिला दूसरा स्थान, गुरुग्राम, रोहतक और करनाल को मिला गोल्ड अवार्ड

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.