ETV Bharat / state

फतेहाबाद: एडीसी अजय चोपड़ा ने दफ्तर का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों के वेतन काटने का दिया आदेश

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 12:33 PM IST

FATEHABAD NAGAR PARISHAD
एडीसी ने खुद कर्मचारियों की अटेंडेंस रजिस्टर चेक की.

फतेहाबाद के एडीसी अजय चोपड़ा (ADC Ajay Chopra Fatehabad Nagar Parishad ) इन दिनों हरियाणा के निकाय मंत्री कमल गुप्ता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं. एडीसी ने मंगलवार को नगर परिषद दफ्तर में औचक निरिक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें दफ्तर में कई खामियां नजर आई.

फतेहाबाद: एडीसी अजय चोपड़ा आज सुबह सवेरे ही एक्शन में नजर आए. स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की तर्ज पर वे सुबह सवा 9 बजे ही उन्होंंने नगर परिषद कार्यालय में दबिश दे (FATEHABAD NAGAR PARISHAD) डाली. इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एडीसी ने नगर परिषद के हाजिरी रजिस्टर चेक किए तो एक जेई सहित कई कर्मचारी नदारद मिले.

एडीसी के निरिक्षण के दौरान जेई सुखविंद्र धूडिया, डेटा इंट्री आपरेटर सहित नगर परिषद के 31 में से 9 कर्मचारी नदारद मिले. इसके बाद उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की. कर्मचारियों के दफ्तर में ना मिलने पर एडीसी ने फौरन स्वयं रजिस्टर लेकर उनकी गैरहाजिरी लगा डाली. उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. गैरहाजिरी भरते ही जेई धूडिया मौके पर पहुंचे तो उन्हें अबसेंट लगाने की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- मंत्री कमल गुप्ता ने नगर निगम में किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों का कटेगा वेतन

एडीसी के आने की सूचना पर नगरपरिषद में साफ- सफाई का काम शुरू कर दिया गया था. एडीसी अजय चोपड़ा आज करीब सवा 9 बजे ही नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान कार्यालयों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जनता से जुड़े कार्यों की रिपोर्ट ली तो वहीं हाजिरी रजिस्टर चेक किए. एडीसी ने बताया कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा और एक दिन का वेतन काटा जाएगा.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.