ETV Bharat / state

फरीदाबाद में घरेलू कलह के चलते महिला ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:14 PM IST

खबर है कि फरीदाबाद में घरेलू कलह के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया.

woman suicide in ballabhgarh
woman suicide in ballabhgarh

फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ में महिला की आत्महत्या की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 25 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. खबर है कि नीतू देवी ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है. बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डॉक्टर गविंद्र ने बताया कि महिला जनतारा उत्तराखंड स्थित अपनी ससुराल से कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी.

महिला राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद की रहने वाली थी. महिला के दो बच्चे हैं, जिनमें एक करीब 3 साल का बेटा है और करीब 5 साल की बेटी भी है. हालांकि हत्या के कारणों का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से महिला ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक महिला के परिजनों की तरफ से ससुराल पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 11वीं के छात्र की हत्या, स्कूल से घर आ रहे विपिन को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में भागते दिखे आरोपी

पुलिस के मुताबिक महिला ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल महिला के परिजनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि फरीदाबाद में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मामला सामने आया था. बदमाशों ने सेक्टर-58 में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हमलावरों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. अभी तक सभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.