ETV Bharat / state

फरीदाबाद: IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2022, 7:29 PM IST

क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested for betting in IPL) किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी राहुल उर्फ कालीस, मनोज उर्फ सुरज और संदीप बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना सिटी बल्लभगढ़ क्षेत्र में रेड कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर तीनों आरोपियों से एक लैपटॉप, एलईडी टीवी, 5 मोबाइल फोन के साथ-साथ सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं.

Three accused arrested for betting in IPL
सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested for betting in IPL) किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी राहुल उर्फ कालीस, मनोज उर्फ सुरज और संदीप बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना सिटी बल्लभगढ़ क्षेत्र में रेड कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर तीनों आरोपियों से एक लैपटॉप, एलईडी टीवी, 5 मोबाइल फोन के साथ-साथ सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी लखनऊ और कोलकाता के बीच में चल रही मैच पर सट्टा खिला (IPL betting in Faridabad) रहे थे. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है. यह लोग फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर अपना ठिकाना बनाए हुए थे. बता दें कि पुलिस को लगातार आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचनाएं मिल रही थी. लेकिन बार-बार जगह बदलने के चलते आरोपियों को पकड़ पाना बेहद मुश्किल हो रहा था. आरोपी फोन के माध्यम से आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाते थे और रकम को ऑनलाइन तरीके से ही आदान प्रदान किया जाता था. ये लोग पहले भी सट्टेबाजी के चलते जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: करनाल में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.