हरियाणा में गर्मी का सितम जारी, तापमान में बढ़ोतरी के साथ अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

author img

By

Published : May 22, 2023, 3:19 PM IST

number of patients Increase in the hospital

देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में गर्मी इन दिनों चरम पर है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 43 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं, गर्मी बढ़ने के साथ-साथ अब अब अस्पताल में भी मरीजों के संख्या बढ़ने लगी है. मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. (temperature Increase in Haryana )

फरीदाबाद: हरियाणा में गर्मी का सितम जारी है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं. ऐसे में इन दिनों बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों में सबसे ज्यादा उल्टी, दस्त, चक्कर के मरीज आ रहे हैं.

बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 1 दिन में लगभग 24 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. गर्मी के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. क्योंकि, जिस तरह से गर्मी का सितम लगातार जारी है, वैसे-वैसे मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है.

क्या कहते हैं बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डॉक्टर?: वहीं, सिविल अस्पताल के डॉक्टर वैभव गौड़ का कहना है कि अस्पताल में इन दिनों जो मरीज आ रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या उल्टी, दस्त, चक्कर आना जैसी शिकायते हैं. क्योंकि, गर्मी ज्यादा होने के चलते मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है. ऐसे में मरीजों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

गर्मी से राहत पाने के लिए क्या करें?: ऐसे में तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करें जिससे गर्मी से बचा जा सकता है. नींबू पानी और नारियल पानी जैसी चीजों का भी सेवन अधिक से अधिक करें. घर से निकलते समय चेहरे पर कपड़ा ढक कर निकलना चाहिए और खासतौर पर बच्चों को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि, इस गर्मी से ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे ही बीमार हो रहे हैं. डॉक्टर वैभव गौड़ का कहना है कि क्योंकि उनकी इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है, जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल: वहीं, डॉक्टरों का यह भी कहना है कि टेंपरेचर ज्यादा होने के चलते बच्चों को घर में ही रखें. उन्हें बाहर न निकलने दें, क्योंकि इस गर्मी से बच्चे बीमार हो सकते हैं. अगर कोई जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें और हमेशा छतरी लेकर या अपने आप को पूरी तरह से ढक कर घर से निकलें. यदि आप धूप में काम कर रहे हैं तो एक तौलिया/गमछा ले लें और उसे गिला करके अपने सर पर रख लें इससे भी गर्मी से बचाव होता है.

ये भी पढ़ें: Haryana Weather Forecast: हरियाणा के इस जिले में 46 डिग्री पहुंचा पारा, 14 जिलों में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.